आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 नवम्बर 2022 : कोचस : कोचस (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र मे एकाएक बढ़ी ठंड से फुसनुमा झोपड़ी तथा खुले आसमानों के नीचे ठिठुर रहे गरीब असहायो के बीच बलथरी पंचायत के पूर्व सरपंच पति ने कंबल का वितरण किया। सामाजिक कार्यकर्ता श्री नाथ सिंह ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए बलथरी पंचायत के चवरी गांव मे सरपंच पति पारसनाथ सिंह के द्वारा गरीब तथा असहायो के बीच कंबल का वितरण किया गया। उन्होंने कहा ठिठुरन भरी ठंड में गरीबों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है। वही पूर्व सरपंच पति पारसनाथ सिंह ने कहा कि जो पहल हमने कि वह पंचायत के हर जनप्रतिनिधि तथा हर समाजिक कार्यकर्ताओं को गरीब असहायो के बीच कंबल बाट करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा गरीबों व असहायो को मदद करना मेरी नियति में शामिल है, मैंने यह निश्चित किया कि जितना हो सके मैं अब असहायो को ठंड से मरने से बचा ऊंगा। वहां मौजूद लोगों ने कंबल वितरण को सराहनीय कदम बताया है। मौके पर उपस्थित सुड्डू सिंह, पिंटू सिंह टप्पू सिंह, काशीनाथ सिंह, विनोद सिंह, प्रमोद सिंह, दिवाकर सिंह, बिट्टू सिंह, गप्पू सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network