आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 09 मार्च 2022 : नोखा। प्रखंड के छतौना पंचायत के अकरहिया, रामनगर, भटौली गाँव में मंगलवार को मुखिया तृप्ति कुमारी व प्रतिनिधि अरविंद कुमार द्वारा जनता दरबार का आयोजन कर आम लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनका निदान भी किया गया जिन समस्याओं का निदान तत्काल संभव नहीं था उन्हें बीडीओ व वरीय पदाधिकारियों से बात कर समाधान की बात कही ।मुखिया ने कहा कि पंचायत में हर समस्या के निदान के लिए सभी गांव में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आम लोगों की समस्याओं से अवगत होकर तत्काल उनका समाधान भी किया जा रहा है ।लोगों की सबसे बड़ी समस्या वृद्धावस्था पेंशन की है। कई माह बीत गए लेकिन उनके खाते में अब तक पेंशन की राशि नहीं जमा की गई है। इसके लिए उन्होंने बीडीओ से बात कर जल्द से जल्द वृद्धावस्था पेंशनधारीयों,दिव्यांगों लक्ष्मीबाई,पेंशन के खाते में पैसा भेजवाने की बात कही। कन्या विवाह की राशि के लिए महिलाओं की गुहार पर मुखिया ने जल्द ही बीडीओ से बातचीत कर दिलवाने का भरोसा दिलाया कहा कि अगर पंचायत में किसी भी योजना में कोई शिकायत हो तो आम लोग इसकी सूचना मुखिया को दें शिकायत सही पाई गई तो सुधार करने का प्रयास किया जाएगा पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए सभी को शौचालय का प्रयोग करने की अपील भी की । उन्होंने प्रधानमंत्री आवास सूची में गरीबों के छुटे नाम को जुड़वाने का प्रयास कर भरोसा दिलाया मौके पर उपस्थित उपप्रमुख कैलास पासवान, सरपंच शैलेंद्र कुमार सिंह,किसान सलाहकार राजेश कुमार,कार्यपालक सहायक सागर कुमार,ग्रामीण सुशील राय,अरविंद राय, अजय राय, समेत अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network