आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 मई 2022 : बिक्रमगंज/रोहतास । शनिवार को जनता दरबार लगाकर अधिकारियों द्वारा सुनी गई बातें । इसकी जानकारी देते हुए काराकाट अंचलाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि शनिवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद के नेतृत्व में जनता दरबार लगाकर मामले की सुनवाई की गई । काराकाट अंचलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि भूमि से संबंधित कुल 4 मामले आए । उन्होंने कहा कि पक्ष एवं विपक्ष की बातें को सुनते हुए दो मामले को निष्पादित किए गए । बाकी अन्य दो मामले को अगले शनिवार के लिए रखा गया । तो वहीं दूसरी ओर नासरीगंज थाना परिसर में अंचलाधिकारी अमित कुमार और थानाध्यक्ष सुभाष कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार लगाकर फरियादियों की बातें को सुनी गई । जानकारी देते हुए नासरीगंज अंचलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि भूमि से संबंधित कुल 19 मामले सामने आए । जिसमें पक्ष एवं विपक्ष की बातें को सुनते हुए पांच मामले को निष्पादित किए गए । अंचलाधिकारी ने बताया कि बाकी अन्य 14 मामले को अगले शनिवार के लिए रखा गया है ।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network