आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 अगस्त 2022 : दावथ : प्रखंड के सेमरी पंचायत सरकार भवन के परिसर में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने अनुश्रवण हेतु बनाई गयी टीम को आवंटित वार्डो में निरिक्षण हेतु भेजा। निरिक्षण हेतु 16 टीम बनायी गयी है।इसके बाद डीएम,डीडीसी,एसडीएम,पीजीआरओ मंच पर आए।जहां जिलापार्षद रिंकी कुमारी,मुखिया अमृता कुशवाहा,सरपंच अनिता देवी,प्रमुख सविता देवी,पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह,अजय सिंह,बीडीसी राजेश यादव,बीडीसी प्रतिनिधि मनोज कुमार ने अंगवस्त्र,माला व पौधा देकर सम्मानित किया।इसके बाद एसडीएम उपेंद्र कुमार ने  उपस्थित अधिकारियों एवं उपस्थित जनता का स्वागत करते हुए बताया कि सभी चल रही योजनाओं की जानकारी ली जाएगी,और विकास को गति दी जाएगी. जिलाधिकारी महोदय का यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण व स्वागतयोग्य है।डीडीसी शेखर आनंद ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को मिले,इसके निरिक्षण के लिए जिला की पुरी टीम आयी हुयी है.यदि कोई कर्मी या अधिकारी का व्यवहार आपके सांथ गलत हो या वह भ्रष्ट हो तो उसकी शिकायत निर्भिक होकर करें।वहीं डीएम ने कहा कि अनुश्रवण सह रात्री विश्राम कार्यक्रम में 16 वार्डों के लिए 16 टीम बनायी गयी है।जिसमें  जिला व अनुमंडल स्तर के अधिकारियोंं को रखा गया है।उन्होने कहा की नल जल योजना, आंगनबाड़ी, स्कूल, पीडीएस,मनरेगा, आवास योजना,वृद्धा पेंशन,समाजिक सूरक्षा आदि योजनाओं का स्थल निरिक्षण करना है।इसमें अनियमितता के आरोप में जिला के दो बीडीओ पर विभागीय कारवाई हेतु लिखा गया है।जबकि चार सहायकों को सेवामुक्त किया गया है।आप निर्भिक होकर अपनी समस्या व शिकायत जमा कर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network