आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 फरवरी 2022 : सासाराम : भारतीय जनता पार्टी,रोहतास के एन.एच.-2,कुम्हउं गेट,सासाराम स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुशील कु.चंद्रवंशी की अध्यक्षता में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर राष्ट्र को उद्बोधित करते हुये उनका उद्बोधन जिला एवं नगर के कार्यकर्ताओं ने सुना। प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा की 2022-2023 में बायोमास आधारित ऊर्जा उत्पादन व गंगा किनारे रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है।

अब अन्नदाता, फसलों के अवशेषों से भी लाभ कमाएंगे।

भारतीय कृषि संस्कृति को बढ़ावा देती इस पहल से उनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी और प्रदूषण कम होगा।अब किसान ;ड्रोन किसान का नया साथी बनने वाला है। ड्रोन तकनीक से किसान को तो मदद मिलेगी हीं, उत्पादन का रियल टाइम डेटा भी उपल्बध होगा।इससे जुड़े स्टार्ट-अप्स को फंड करने के लिए नाबार्ड के माध्यम से मदद भी दी जाएगी।
इस साल के बजट में पीएम किसान सम्मान नीधि के तहत 68 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
ये राशि भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा है। इसका लाभ भी देश के करीब 11 करोड़ किसानों को होगा।
उन्होंने कहाकि इन 7 सालों में हमने 25 हजार गैर-जरूरी कंप्लांयंसेज को खत्म किया है।15 सौ गैर-जरूरी और पुराने क़ानूनों को भी खत्म किया गया है।इसी भरोसे की बुनियाद पर सरकार ‘Ease of Doing Business-2 अभियान भी शुरू करने जा रही है। देश में 4 जगहों पर मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाए जाएंगे। मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक फैसिलिटीज के लिए 100 पी.एम. गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे।इससे उद्योगों, व्यापार के लिए किसी भी चीज को लाने ले जाने में लगने वाला समय कम होगा, भारत से निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इस बार बजट में एक बात जो सबसे खास, और सबसे अलग है तो वो है- पब्लिक इन्वेस्टमेंट।

ये कितना बड़ा कदम है और इसका असर कितना बड़ा होगा, इस बात का अनुमान इससे लगा सकते हैं कि वर्ष 2013-14 में पब्लिक इन्वेस्टमेंट सिर्फ 1 लाख 87 हजार करोड़ था। जो इस बजट में 7 लाख 50 हजार करोड़ रुपए है। जिलाध्यक्ष प्रधानमंत्री के उद्बोधन प्रसारण के उपरांत सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की कि हमारी सरकार राष्ट्र की सेवा में उत्कृष्ट नीतियां तय कर उनका शत-प्रतिशत कार्यान्वयन कराकर राष्ट्र के विकास को तीव्र गति दे रही है जिसे आमजनों में इसे हम सभी को इसका सकारात्मक पक्ष प्रस्तुत करना चाहिए। इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, जिलामहामंत्री शशिभूषण प्रसाद, विजय सिंह, वरीय उपाध्यक्ष संतोष पटेल, हरेन्द्र चंद्रवशी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कु.सिन्हा,जिलाप्रवक्ता मंगलानंद पाठक,सत्यनारायण पासवान, जिलामीडिया प्रभारी प्रिंसराज,जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज सिंह,जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती गुप्ता,गुप्तेश्वर चंद्रवंशी,ईंद्रदेव सिंह, अभिषेक तिवारी,नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष रजनीश वर्मा,सुजीत कुमार, मुन्ना शर्मा, अधिवक्ता प्रतिभा-पल्लवी, कृष्ण-सुदामा, संध्या श्रीवास्तव, राहुल पांडेय, मनीष सिंह,भगमानो देवी, गीता पांडेय, शशिकला,रविकुमार, राजू कु.गुप्ता आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network