आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 जून 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। नासरीगंज प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर गांव में स्वाधीनता का अमृत महोत्सव आयोजन समिति के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया । इस अमृत महोत्सव के मुख्य वक्ता आरएसएस के खंड कार्यवाह अविनाश कुमार बब्लू ने देशभक्ति गीत गाकर उद्ववोधन शुरू किया । उन्होंने कहा कि आज हमलोग आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं । अपने देश की आजादी दिलाने में लाखों देश भक्तों ने अपने शरीर का आहुति का बलिदान दिया है । तब हमें आजादी मिली है । इस आजादी में हमारे आस-पास पड़ोस गांव के लोगों का इस आजादी में अहम योगदान रहा है । जो करीब हर गांव स्वतंत्रता सेनानी मिल जाएंगे । मैं आज के नवयुवकों से कहना चाहता हूं कि देश की आजादी में नवयुवक सबसे ज्यादा अपने देश के लिए बलिदान दिए हैं । जिसमे भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, उधम सिंह, सुभाषचंद्र बोस शामिल थे । लेकिन आज अपने देश के नवयुवक वतन से कम और वेतन से ज्यादा प्यार कर रहे हैं । अमृत महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक रौशन कुमार सिंह ने कहा कि अपने देश को मजबूत बनाने के लिए अपने संस्कृति तथा राष्ट्रभाषा को लुप्त होने से बचाना होगा । धन्यवाद ज्ञापन अमृत महोत्सव समिति पोखराहा मंडल प्रमुख संदीप बहादुर सिंह ने किया । इस अवसर पर स्वाधीनता का अमृत महोत्सव आयोजन समिति के सह संयोजक संतोष कुमार आर्य समेत दर्जनों संख्या में किसान भाई व नवयुवक विद्यार्थी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network