आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 फरवरी 2022 : सासाराम। जिला अग्निशमन विभाग ने आग से सुरक्षा के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को जिले के विभिन्न गांवों में जागरूकता रथ को रवाना किया है। स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए अग्निशमन विभाग की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि खासकर गर्मी के मौसम में अगलगी की घटनाएं ज्यादा घटित होती है। जिस पर काबू पाने के लिए लोगों को जागरूक करना अतिआवश्यक है। जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को आग से बचाव हेतु एवं आग लगने पर एहतियातन उठाए जाने वाले कदमों को विस्तार से बताया जाएगा। जिससे आग से होने वाले जानमाल के नुकसान को रोका जा सके। अग्निशमन दल ने बताया कि आग लगने पर तत्काल 101 नंबर पर सूचना दें अथवा नजदीकी अग्निशमन केंद्र से भी संपर्क किया जा सकता है। ताकि राहत एवं बचाव कार्य हेतु घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियों को जल्द से जल्द भेजा जा सके। वहीं आम लोगों को भी अपने घरों समेत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों का इमानदारी पूर्वक पालन करना चाहिए तथा विशेषकर गर्मी के मौसम में किसानों को भी सतर्क रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network