आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 नवम्बर 2022 : करगहर(रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के अररुआँ पंचायत में गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस एवं तरल कचरा अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना पर कार्य का शुभारंभ  किया गया।इसका शुभारंभ डीडीसी शेखर आनंद ने द्वीप प्रज्वलित एवं हरी झंडी दिखाकर किया।इस अवसर पर डीडीसी शेखर आनंद ने कहा कि स्वच्छता के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना नामुमकिन है क्योंकि स्वस्थ व खुशहाल जीवन के लिए स्वच्छता बहुत ही जरूरी है।इस अवसर पर जिला समन्वयक अखिलेश्वर पांडेय ने कहा कि प्रखंड में अररुआँ तीसरी ऐसी पंचायत है जहां ठोस व तरल कचरा अपशिष्ट प्रबंधन कार्य की शुरुआत की गई।उन्होंने कहा कि इस कार्य की देख रेख करने के लिए पंचायत के सभी वार्डो में स्वच्छता कर्मी भी तैनात किए गए हैं।उन्होंने इस कार्य को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों के अलावा आमजनों से भी सहयोग करने की पुरजोर अपील की।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया राजू सिंह तथा संचालन अजय कुमार सोनी ने किया।मुखिया राजू सिंह ने बताया कि पंचायत के सभी वार्डो में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन परियोजना के कार्य को करने के लिए इस परियोजना के तहत हर घर में दो डस्तवीन उपलब्ध कराया गया है।जिस कचरा को हर घर से एकत्र करने के लिए तीन पहिए रिक्शा के साथ दो लोगों को नियुक्त किया गया है।साथ ही प्रत्येक वार्ड से एकत्र कचरा को एसएलडब्लू आरएम सेंटर पर लाने के लिए पंचायत स्तर पर एक गाड़ी भी उपलब्ध कराई गई है।इसी प्रकार गलनशील व अगलनशील कचरे का उचित निपटारा होगा तथा इस एकत्र कचरा को खाद बनाकर बिक्री किया जाएगा।बिक्री किए हुए राशि को पुनः इस पंचायत के विकास में खर्च किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network