आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 दिसंबर 2021 : सासाराम। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम दसवें चरण की मतगणना शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति के प्रांगण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गई। जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने वरीय व नोडल अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल सहित पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण कर राज्य निर्वाचन आयोग एवं कोविड दिशानिर्देशों के अनुरूप मतों की गिनती पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न करने हेतु निर्देशित किया तथा प्रत्याशियों एवं मतदान कर्मियों से भी बातचीत कर उनका फीडबैक जाना। जिले के करगहर एवं राजपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों के लिए हुए मतदान की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होकर देर शाम तक जारी रही। हालांकि पंचायतवार विभिन्न पदों की मतगणना कई चरणों में संपन्न की गई तथा बारी-बारी से चरणवार परिणाम जारी होते रहे। खबर लिखे जाने तक करगहर प्रखंड अंतर्गत खडारी पंचायत से मुखिया पद पर अरविंद कुमार, डुमरा पंचायत से मुखिया पद पर कामता साह, बभनी पंचायत से मुखिया पद पर वरूण कुमार सिंह, रामपुर पंचायत से मुखिया पद पर जूही कुमारी, बसडीहा पंचायत से मुखिया पद पर जगनारायण पासवान तथा राजपूर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगरवलिया पंचायत से मुखिया पद पर इंद्रजीत कुमार, राजपुर पंचायत से मुखिया पद पर रंजु देवी, राजनडीह पंचायत से मुखिया पद पर रेणु देवी, बरना पंचायत से मुखिया पद पर योगेन्द्र कुमार आदि ने अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित की है। वहीं शेष पंचायतों के वोटों की गिनती जारी रही तथा मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ विजयी प्रत्याशियों के समर्थन में नारे लगाते हुए फूल माला से स्वागत करने के लिए उत्साहित दिखी। हालांकि अन्य चरणों की अपेक्षा अंतिम चरण की मतगणना में दोनों प्रखंड क्षेत्रों से कई पुराने प्रत्याशी भी जीत कर सामने आए हैं तथा प्रत्याशियों के बीच मुकाबला भी काफी करीबी रहा। निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://youtu.be/FU7h7zL-wPM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network