प्राइवेट स्कूल्ज़ एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन के रोहतास ज़िला अध्यक्ष रोहित वर्मा को Best Educationist of the Year (सर्वश्रेष्ठ शिक्षाविद) के ख़िताब से उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हूसैन ने किया सम्मानित।


Shri Rajeev Ranjan (Sunbeam School, Dehri) getting felicitated 
Shri Tejnarayan Patel (Acuminous Children Academy, Sasaram) getting felicitated
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 अगस्त 2021 : सासाराम : प्राइवेट स्कूल्ज़ एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसीएशन के आठवें वार्षिक अधिवेशन दिल्ली में 23 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित किया गया। इस आठवें अधिवेशन की जानकारी देते हुए बैनर के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉक्टर एस॰पी॰वर्मा ने बताया की रोहतास ज़िला के तीनो अनुमंडल से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दस शिक्षाविद् का चयन किया गया था जिन्हें सिक्किम राज्य के राज्यपाल महामहिम श्री गंगा प्रसाद चौरसिया ने निजी होटल के सभागार में सम्मानित किया। जिसमें सासाराम अनुमंडल से डॉक्टर एस॰पी॰वर्मा , रोहित वर्मा (संत पॉल स्कूल), कुमार विकास प्रकाश (डेडिकेटेड पब्लिक स्कूल), तेजनारायण पटेल (अक्कूमिनस चिल्ड्रेन अकैडमी) , बिक्रमगंज अनुमंडल से सुभाष कुमार कुशवाहा (मॉडर्न इंग्लिश स्कूल , नस्रिगंज), अभिजीत आनंद (प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल, बिक्रमगंज) , डेहरी अनुमंडल से राजीव रंजन (सनबीम पब्लिक स्कूल), डॉक्टर आशुतोष कुमार पांडेय (रोहतास सेंट्रल अकैडमी, अकोढ़िगोला), अभिषेक कुमार (जे॰आर॰एस॰ पब्लिक स्कूल) , रॉबिन राज (होलिस्टिक हेरिटेज अकैडमी)।

Shri Abhishek Kumar (JRS School, Dehri) getting felicitated 
Shri Abhijit Anand (Pragya Punj Public School, Bikramganj) getting felicitated 
Shri Ashutosh Kumar Pandey (Rohtas Central Academy, Akorhigola) getting felicitated 
Shri Kumar Vikas Prakash (Dedicated Public School, Sasaram) getting felicitated 
Shri Robin Raj (Holistic Heritage Academy, Dehri) getting felicitated 
Shri Subhash Kumar Kushwaha (Modern English School, Nasriganj) getting felicitated

बैनर के रोहतास ज़िला अध्यक्ष रोहित वर्मा को Best Educationist of the Year (सर्वश्रेष्ठ शिक्षाविद) के ख़िताब से बिहार राज्य के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हूसैन ने प्रतीकचिन्ह दे कर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन बैनर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद के अध्यक्षता हुआ ।
इस आठवें वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया (सिक्किम) , विशिष्ट अतिथि रामेश्वर ओराओम (वित्त मंत्री झारखंड ), तारिक अनवर (महामंत्री कोंग्रेस), सँतोशा सदानगी (आई॰ए॰एस॰), अनन्त किशोर सरन (पुलिस निर्देशक भारत सरकार ) , शाहनवाज़ हूसेन (औद्योगिक मंत्री बिहार) , बिजय कुमार चौधरी (शिक्षा मंत्री बिहार), भजन सम्राट अनूप जलोटा एवं शकील अहमद खान उपस्थित थे।
रोहतास जिला से दस शिक्षविदो को सम्मानित होने पर ज़िला संयुक्त सचिव समरेंद्र कुमार (समीर जी), जिला सचिव संग्राम कांत, जिला महामंत्री अनिल कुमार शर्मा , सुनील कुमार, संजय त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष कुमार विकास प्रकाश, जिला संयोजक धनेन्द्र कुमार, ज़िला जनसम्पर्क पदाधिकारी दुर्गेश पटेल , डिहरी प्रखंड अध्यक्ष अरविंद भारती, सचिव प्रशांत सिंह, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद , चेनारी प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर तिवारी, नस्रिगंज प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष सोनू आनंद, प्रखंड सचिव सतनारायण प्रसाद, प्रखंड संयुक्त सचिव सैयद अबरार आलम, प्रखंड संयुक्त सचिव कपिल मुनि प्रसाद, प्रखंड पी आर ओ सरमद नसरुल्ला, प्रखंड संरक्षक निलेश कुमार, प्रखंड महामंत्री लक्ष्मण सिंह क़ाराकाट प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष करुणेश कुमार शांडिल्य, प्रखंड सचिव आदित्य राज, कोषाध्यक्ष बबन कुमार, प्रखंड पीआरओ अविनाश सिंह, प्रखंड संरक्षक अरुण कुमार, विक्रमगंज प्रखंड अध्यक्ष अनिता देवी, संरक्षक भारती जी , उपाध्यक्ष कमलेश कुमार , राजपुर प्रखंड अध्यक्ष यमुना चौधरी, सासाराम प्रखंड अध्यक्ष तेजनारायण पटेल , उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, कोषाध्यक्ष तौकीर आलम, कोचस सचिव धनंजय कुमार, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, करगहर प्रखंड अध्यक्ष अजित कुमार पटेल, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार , सचिव ब्रजेश पांडेय , कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार , संझौली प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह , उपाध्यक्ष सोनू कुमार पांडेय, सूर्यपुरा प्रखंड अध्यक्ष शिव यश पाल, दावथ प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, शिवसागर प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार राय ,तिलौथु प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह , अकोढ़िगोला प्रखंड अध्यक्ष अशोक पाल, उपाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार , सचिव बिनायक सिंह, डॉ आशुतोष पांडेय , नोखा प्रखंड अध्यक्ष राहुल रंजन ने बधायी एवं शुभकामनाएँ दिया।


