रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 अप्रैल 2021 : सासाराम : माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेशानुसार माननीय ज़िला जज (रोहतास) के पत्रांक संख्या 3372-3483 दिनांक 09.04.2021 के माध्यम से रोहतास ज़िला के तीनो अनुमंडल (सासाराम अनुमंडल , डेहरी अनुमंडल एवं बिक्रमगंज अनुमंडल ) के न्यायालय सिर्फ़ वर्चूअल माध्यम से अगले आदेश तक संचालित किए जाएँगे।



