आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 दिसंबर 2021 : हैदराबाद : रोहतास के लाल ने मैट्रिक्स फाइट नाइट 7 के प्रतियोगिता में जीत हासिल कर जिला का मान बढ़ाया यह प्रतियोगिता हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस म 10 12 2021 को आयोजित हुआ जिसमें श्यामानंद ने वेदर वेट कैटेगरी 66 किलोग्राम में अभिषेक नेगी जो उत्तराखंड के रहने वाले थे उस को हराकर विजय हासिल किया इसकी जानकारी रोहतास जिला बॉक्सिंग, संघ के महासचिव नरेंद्र कुमार यादव ने दी उन्होंने बताया कि श्यामानंद 7 बार नेशनल चैंपियन रहे और दो बार इंटरनेशनल प्रतियोगिता भी खेला उन्होंने बताया कि श्यामानंद सासाराम के करन सराय मोहल्ला के निवासी है जिनके पिता का नाम ब्रह्मानंद है श्यामानंद शुरू से ही एक अच्छे फाइटर बनना चाहते थे और उनका शुरुआत बॉक्सिंग से हुआ उसके बाद ओशो मार्शल आर्ट मैं नेशनल लेवल पर बहुत सारे मेडल अर्जित की है और फिर मिक्स मार्शल आर्ट मैं अपना दमखम दिखाने लगे और अभी तक लगभग प्रतियोगिताओं में उन्होंने जीत हासिल की और पिछले 3 सालों से बेंगलुरु के कॉम्बैट स्पोर्ट्स अकैडमी में ट्रेनिंग ले रहा है रोहतास जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र कुमार यादव ने श्यामानंद के प्रतियोगिता जीतने के पश्चात श्यामानंद और उसके कोच जितेश भंजन जी को शुभकामनाएं दी और बताया कि श्यामानंद ने सासाराम रोहतास ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है और साथ में रोहतास जिला ओशो संघ के अध्यक्ष संजय कुमार त्रिपाठी ने भी श्यामानंद को शुभकामनाएं दी
