रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 नवम्बर 2021 : डेहरी ऑन सोन । वैश्विक महामारी कोविड-19 झेल रहे डेहरी डालमियानगर वासियों ने लगभग डेढ़ वर्ष बाद खुलकर पर्वों का आनंद लिया और खरीदारी की। डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने धनतेरस के अवसर पर जमकर खरीदारी की और दीपावली पर उनके तेवर चरम पर थे। क्षेत्र के बाजारों गलियों को चौक चौराहों पर पूजा एवं अन्य सामग्री खरीदने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा था ।इस बार घर घर में मां लक्ष्मी व भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना लोगों ने बड़े धूमधाम से की। युवाओं ने जमकर पटाखे फोड़े लोग इस अवसर एक दूसरे के पूजन उत्सव में शामिल हुए और मिठाइयां खायीं। इस मौके पर प्रशासन भी चुस्त था। गली मोहल्लों में पुलिस गश्त बराबर कर रही थी। पर्व के दौरान लोगों में कोरोना का खौफ नहीं दिखा। क्षेत्र के बाजारों में पैदल चलने की जगह नहीं थी। श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं प्राप्त हुआ है।
