रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 मई 2021 : नोखा। मुसलमानों ने रमजान के 27 वीं रोजे की रात शब-ए-कदर पर अकीदतमंदों ने पूरी रात जगकर अल्लाह की इबादत की। प्रखंड क्षेत्र के नोखा , श्रीखिंडा,छतौना, दुधार, हसनाडीह, मुजराढ़,कदवाँ आदि गांव में लोगों ने सादगी के साथ रात भर घरों में जग कर अल्लाह की इबादत की।
बताया जा रहा है कि शब-ए-कदर को लैलतुल कदर भी कहा जाता है। इसका मतलब होता है कदर करने वाली रात। यह रात सबसे बेहतर और सबसे अफजल है। मोहम्मद स. की उम्मत पर अल्लाह की तरफ से दिया गया यह एक अजीम तोहफा है। इस रात में इबादत का शवाब हजार महीने की इबादत से बेहतर है। एक लैलतुल कदर में इबादत करने का शवाब 83 साल और 4 महीने तक लगातार इबादत करने के बराबर है। पवित्र कुरान भी रमजान महीने के लैलतुल कदर में नाजिल हुई थी। लैलतुल कदर रमजान के अंतिम अशरा यानि दस दिनों के विषम रातों 21 वीं, 23 वीं, 25 वीं, 27 वीं और 29 वीं इन पांच विषम रातों में से कोई एक हो सकती है। इस रात को तमाम रातों का सरदार कहा जाता है। इस रात में अल्लाह की इबादत और दुआएं करने से पिछले तमाम गुनाहों की मगफिरत होती है। मौलाना मो. सफीक साहब कहते है लैलतुल कदर की रात अल्लाह अपने बंदों को बहुत करीब से पुकारता है और कहता है कि कोई मुझसे अपने गुनाहों की माफी मांगने वाला है कोई अपने को जहन्नुम से आजाद कराने वाला।


