रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नौहट्टा। स्थानीय रेफ़लर अस्पताल में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति का बैठक आयोजित किया गया बैठक में पहुँचे प्रमुख प्रतिनिधि मनीष सिंह उर्फ बन्टू सिंह ने डॉक्टरों से चर्चा करते हुए कहा कि यहाँ बेवस्थाए दुरुस्त हो एक्सरे की सुविधा जल्द से जल्द चालू हो अस्पताल के कइ भवन भी जर्जर है उस पर भी चर्चा किया गया प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि उपस्वास्थ्य केंद्र पर दवा की समुचित बेवस्था हो क्योंकि मौषम बदलने के कारण सर्दी जुकाम बढ़ रहा है इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ मुकेश कुमार रूपेश रंजन भाजपा अध्यक्ष श्रीराम सिंह मैनेजर गणेश प्रसाद प्रधान लिपिक जयंत कुमार सहित कइ लोग मौजूद थे।
