रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नौहट्टा। स्थानीय रेफ़लर अस्पताल में शनिवार को महिला चिकित्सक पूजा जलान ने अपना योगदान किया इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रधान लिपिक जयंत कुमार ने बताया कि महिला चिकित्सक का योगदान चिकित्सा प्रभारी डॉ मुकेश कुमार के समक्ष हुआ बताते चले कि पिछले दस वर्षों से इस अस्पताल में महिला चिकित्सक का कमी था वर्ष दो हजार सोलह में भी योगदान महिला चिकित्सक का हुआ था लेकिन योगदान के बाद अस्पताल में नही दिखी स्थानीय नेता भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य राजेश्वर प्रसाद भाजपा के बर्तमान प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम सिंह महामंत्री बबलू पाठक बीडीसी रेणु सिंह समाजसेवी भानु मिश्रा ने वर्ष दो हजार उन्नीस में चेनारी के बिधायक ललन पासवान को लिखित आवेदन देकर महिला डॉक्टर का मांग किया और कहा कि यहाँ महिला डॉक्टर के नही रहने से काफी परेशानी होता है सौ किलोमीटर दूर डेहरी सासाराम जाना पड़ता है उन्नीस के तत्कालीन बिधायक ललन पासवान ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर महिला डॉक्टर के पदस्थापना के लिए कहा और स्थानीय लोगो को आश्वासन दिया कि स्वीकृति हो चुका है जल्द ही महिला डॉक्टर रेफ़लर अस्पताल में आएगी शनिवार को योगदान करने के बाद नेताओ ने पूर्व विधायक को धन्यवाद दिया।


