* नए सिस्टम में 90 रुट की क्षमता

* रेल परिचालन में और सुगमता के साथ संरक्षा में होगी बढ़ोतरी

* मात्र 6 घंटे की रिकॉर्ड नॉन इंटरलॉक्ड कार्य अवधि में स्थापित किया गया नया सिस्टम

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 जनवरी 2022 : सासाराम (रोहतास) : मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल रेल अवसंरचना विकास, उन्नयन व आधुनिकीकरण करते हुए सुचारू रेल परिचालन एवं रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि हेतु निरंतर कार्य कर रहा है। सिग्नल सिस्टम के उन्नयन के क्रम में नबीनगर स्टेशन पर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना संबंधी विभिन्न अवसंरचना उन्नयन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न करने के उपरांत आज दिन सोमवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार रौशन की उपस्थिति में नबीनगर स्टेशन पर नए सिस्टम के साथ रेल परिचालन का शुभारंभ किया गया।

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I

नबीनगर स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक के साथ इस अवसर पर वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (समन्वय) बी के यादव, वरीय मंडल अभियंता मोहितकुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक गुड्स मो इकबाल, वरीय मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) कपूर चंद यादव,वरीय मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) इंदू प्रकाश, वरीय मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरएस) आदि अधिकारियों सहित संबंधित अन्य उपस्थित रहे। कार्य में संकेत एंव दूरसंचार विभाग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आज मात्र 6 घंटे की रिकॉर्ड नॉन इंटरलॉक्ड कार्य अवधि में नया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम स्थापित किया गया। डीडीयू मंडल में पिछला रिकॉर्ड 7 घंटे की नॉन इंटरलॉक्ड कार्य अवधि का था जिसमें को सैयदराजा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम स्थापित किया गया था।

नबीनगर स्टेशन पर नया आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम 90 रूट की क्षमता सहित अत्याधुनिक सिगनलिंग संबंधी सुविधाओं से युक्त है। इसके साथ ही भारतीय रेल विघुत कार्पोरेशन लिमिटेड (बीआरबीसीएल) के साथ नबीनगर स्टेशन को जोड़ दिया गया। भारतीय रेल के अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) के अद्यतन दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्टेशन पर नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के माध्यम से ट्रेनों की आवाजाही हेतु त्वरित ट्रैक सेट करने की सुविधा युक्त उन्नत सिग्नल सिस्टम हो जाने से नबीनगर स्टेशन होकर रेल परिचालन और सुगम तथा सुचारू होगा और साथ ही संरक्षा में भी बढ़ोतरी होगी। ट्रेनों के आवागमन में सुविधा होगी जिससे समय की बचत होगी। नबीनगर स्टेशन पर स्थापित किया गया अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम समग्र रूप में डीडीयू मंडल में रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि में और सहायक होगा। इससे ट्रेन की आवृति और गति दोनों में इजाफा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network