रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : दिनांक 21.01.2021 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम व CIB डीडीयू के अधिकारी व जवान प्रभारी निरीक्षक सासाराम के नेतृत्व में संयुक्त रूप से छापामारी कर भभुआ टाउन स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र (SRO) काउंटर से एक ब्यक्ति शौकत अली उम्र 22 वर्ष पुत्र वकील गद्दी निवासी वार्ड संख्या 8,छावनी मोहल्ला , थाना-भभुआ, जिला कैमूर,बिहार को कुल 05 अदद रेलवे का आरक्षित टिकट मूल्य 6520/- के कब्जे के साथ पकड़ा गया।पकड़े गए उक्त ब्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह इन टिकटों को रेलवे आरक्षण काउंटर से खरीदकर अधिक मूल्य लेकर लोगों को बेचता था।उसके द्वारा अपना अपराध स्वीकार किये जाने के बाद उक्त आरक्षित व निरस्त टिकटों व भरे हुए 03 अदद आरक्षण फॉर्म को जप्त कर उसे गिरफ्तार कर पोस्ट लाया गया। जहां उसके विरुद्ध मु0अ0स0 04/2021 दिनांक 21.01.2021 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम विरुद्ध शौकत अली कायम कर जांच का भार उप निरीक्षक डी एस राणावत को सुपुर्द किया गया। अभियुक्त को कल दिनांक 22.01.21 माननीय न्यायालय गया के समक्ष पेश किया जाएगा।
