रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 अगस्त 2021 : डालमियानगर । इनदिनों डिहरी रेलवे बुकिंग टिकट काउंटर के समीप से रेल डाक सेवा कर्मी का बाइक को अज्ञात चोरो ने चोरी करली गई, बताया जाता हैं कि आये दिन रेलवे स्टेशन परिसर से बाइक की चोरी होता, चोरी का मामला थमने का नाम नही ले रहा, रेल डाक कर्मी दरिहट थाना क्षेत्र के आरकोठा निवासी अभिनाश कुमार, ने डिहरी जीआरपी थाने में होण्डासाइ बाइक चोरी होने का अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है, बाइक संख्या, बीआर 24 यू 1141, है , इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष वशिष्ट सिंह ने बताया कि अविनाश कुमार डिहरी रेलवे आरएमएस नौकरी करते हैं बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।
