रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 जुलाई 2021 : सासाराम। रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में बुधवार को आरपीएफ ने बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र की आड़ में रेलवे ई टिकट का अवैध कारोबार करने वाले नेवरास निवासी त्रिलोकी सिंह एवं सहयोगी रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरपीएफ ने कार्य मे प्रयुक्त होने वाले लैपटॉप व मोबाइल को भी जप्त किया है तथा 50,000 मूल्य के 70 से ज्यादा ई टिकट व रिकॉर्ड बरामद किया। वहीं आरपीएफ ने सहयोगी टिकट दलाल रंजीत कुमार के पास से भी अनेको ब्यक्तिगत आई डी कार्ड का प्रयोग कर बनाया हुआ 31 ई टिकट मूल्य करीब 33000/- रुपये एवं मोबाइल बरामद किया है।
इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उक्त अभियुक्तों के संपर्क में रहे अन्य लोगो की भी हिस्ट्री खंगाली जा रही है तथा दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावे आरपीएफ ने प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में कैमूर जिले के भभुआ थाना अंतर्गत पहाड़िया गांव निवासी अंगद बिंद को रेलवे संपत्ति (सिग्नल केबल) के अवैध कब्जे के साथ गिरफ्तार किया है। जिसे माननीय न्यायालय गया के समक्ष पेश किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।
छापेमारी टीम में उप निरीक्षक डीएस राणावत, उप निरीक्षक प्रभुनाथ, आरक्षी आरके सुब्रमण्यम, आरक्षी अजीत कुमार, आरक्षी सोनू कुमार गुप्ता, आरक्षी राकेश शर्मा एवं राजेश कुमार राय शामिल रहे।
