रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जून 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास)। काराकाट प्रखंड क्षेत्र के पंचायत गम्हरिया के मुखिया की उपस्थिति में तो वहीं दूसरी ओर उक्त प्रखंड के पंचायत देव के मध्य विद्यालय देवमारकंडेय के परिसर में रिमझिम बारिश में भी वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया ।
वैक्सीनेशन लेने के क्रम में वृद्ध एवं युवक-युवतियों में भारी उत्साह देखा गया । काराकाट प्रखंड क्षेत्र के वार रूम के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय देव मारकंडेय के परिसर में 60 एवं गम्हरिया पंचायत के मुखिया की उपस्थिति में मध्य विद्यालय बेलवाई के परिसर में 50 लोगों ने उत्साह के साथ वैक्सीनेशन लिया । वार्ड रूम के सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार खबर लिखे जाने तक उक्त प्रखंड के सभी पंचायतों के टीकाकरण स्थलों पर 18 वर्ष से ऊपर 1020 एवं 45 वर्ष से ऊपर 250 लोगों ने यानी कुल मिलाकर 1270 लोगों ने कोविड -19 का वैक्सीनेशन लिया ।
मौके पर स्थानीय अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी , डाटा ऑपरेटर , आशा कार्यकर्ता , आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका , जीविका दीदी सहित ग्रामीण लोग मौजूद थे ।
