दो से ढाई घंटों यातायात रहा बाधित।
बिक्रमगंज । काराकाट थाना क्षेत्र के जोरावरपुर पुल के पास रिटायर्ड फौजी रामाधार सिंह अपने पुत्र राजकुमार सिंह उर्फ बंटी के साथ अपनी बेटी की शादी के लिए लड़के को देखकर आ रहे थे । तो अचानक जोरवरपुर पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने चाकू से हमला कर पिता एवं पुत्र को जख्मी कर दिया । राहगीरों के द्वारा दोनों जख्मी व्यक्तियों को नासरीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया । जहां इलाज के दौरान रिटायर्ड फौजी रामाधार सिंह की मौत हो गई । और पुत्र की स्थिति को गंभीर होते हुए देख अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा बाहर रेफर कर दिया गया । जैसे ही पोस्टमार्टम होने के उपरांत फौजी का शव गांव में आया । तो पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया । मृतक रिटायर्ड फौजी की मौत को लेकर परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा गोडारी मुख्य पथ को लगभग दो से ढाई घंटों तक वरीय अधिकारियों को लेकर जाम कर रखा गया था । सड़क जाम की सूचना मिलते ही बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत , डेहरी ऑन सोन हेडक्वार्टर के डीएसपी बूंदी मांझी , काराकाट बीडीओ सिद्धार्थ कुमार व थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद जाम स्थल पर पहुंचे । वरीय अधिकारियों के जाम स्थल पर पहुंचते ही मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा वरीय अधिकारियों से घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात अपराधियों को 24 घंटे के अंदर पकड़ने और उनके घर में लाइसेंसी गन देने की बात कही गई । बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत एवं एसडीपीओ बूंदी मांझी दोनों अधिकारियों के द्वारा घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात अपराधियों को 24 घंटे के अंदर पकड़ने एवं उनके घर में लाइसेंसी गन मुहैया कराने के लिए दिए गए आश्वासन पर जाम को छोड़ा गया । मौके पर जाम स्थल पर सभी वरीय अधिकारियों सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।
