रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। हर वर्ष आगामी 25 जनवरी को भारत में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत के प्रत्येक नागरिकों के लिए अहम है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। जिसको देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचकों की जानकारी, सुविधा एवं सहजता हेतु eEPIC लांच किया जा रहा है। जिसे सभी निर्वाचक वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप एवं वोटर पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं वैसे निर्वाचक जिनके मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है उन्हें ईकेवाईसी का विकल्प दिया जाएगा तथा ईकेवाईसी हेतु निर्वाचक ekyc.eci.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी निर्वाचन विवरणी के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर को पंजीकृत करा सकते हैं। इस संदर्भ में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने डाउनलोडिंग की पूरी प्रक्रिया का प्रचार प्रसार करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया है। साथ हीं उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिले के सभी मतदान केंद्र स्तर पर कम से कम 5 लोगों को ईपीक डाउनलोड करने के लिए निर्वाचकों को प्रोत्साहित करने का भी निर्देश दिया है। बतातें चलें कि भारत निर्वाचन आयोग के सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी विभाग ने देश के नागरिकों के बीच निर्वाचन सहभागिता एवं मतदान संबंधी निर्णय लेने की संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से एक नई पहल शुरू की है। जो काफी सराहनीय है।
