नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अपनी चिंता जाहिर की हैं
सुरक्षा में हुई चूक को लेकर उप राष्ट्रपति वैंकैया नायडू ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और मामले की जानकारी ली
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 जनवरी 2022 : नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अपनी चिंता जाहिर की हैं, जिसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे।सुरक्षा में हुई चूक को लेकर उप राष्ट्रपति वैंकैया नायडू ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और मामले की जानकारी ली।
राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी गई मुलाकात की जानकारी
मुलाकात के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे और उन्हें बुधवार को पंजाब में हुई सुरक्षा चूक के बारे में जानकारी दी । पीएम मोदी के सुरक्षा में हुई चूक को लेकर राष्ट्रपति ने चिंता जाहिर की हैं।
राष्ट्रपति के ट्ववीट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक ट्वीट की और कहा कि ‘राष्ट्रपति जी ने मिलने बुलाया. उनकी चिंता के लिए उनका आभारी हूं। उनकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं जो हमेशा शक्ति का स्रोत होती हैं।
उप राष्ट्रपति ने भी प्रधानमंत्री से की बात
देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी प्रधानमंत्री के सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पीएम मोदी से बात की और कल हुई घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस बात की जानकारी खुद उपराष्ट्रपति ने ट्वीट करके दी हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि उपराष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में हुई गंभीर चूक पर आज प्रधानमंत्री से बात की. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई इस चूक पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए, उपराष्ट्रपति ने अपेक्षा की है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं जिससे भविष्य में दोबारा इस प्रकार की चूक न हो।
गौरतलब हो कि बुधवार को फिरोजपुर जिले में हुसैनीवाला के पास पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लग गई जिसके बाद पीएम मोदी का काफिले 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी कमांडों ने मोर्चा संभाला पीएम की गाड़ी के चारों तरफ सुरक्षा घेरा खड़ा कर दिया।
