रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 मार्च 2021 : नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद यहां सेना के रिसर्च एंड रेफेरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के बीच राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। अस्पताल ने जानकारी दी गयी कि उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है और वह अभी चिकित्सकों की निगरानी में हैं। अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन में कहा, ‘भारत के राष्ट्रपति आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद आर्मी अस्पताल आए। उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है और वह निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से ही अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के बीच राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोपहर बाद आरआर अस्पताल जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वास्थ्य की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति कोविंद के पुत्र से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति जी के पुत्र से बात की। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।’’ पीएम नरेंद्र मोदी आज पूर्वाह्न दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा पर ढाका पहुंचे। कोविड महामारी शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली विदेशी यात्रा है। प्रधानमंत्री ने इससे पहले वर्ष 2015 में बांग्लादेश की यात्रा की थी।


