रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 17 मई 2021 : सासाराम। अनुमंडल परिसर स्थित कार्यालय में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान सदर एसडीओ ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बिहार के सभी राशन कार्ड धारियों को मई एवं जून माह में तथा राज्य सरकार द्वारा मई माह में मुफ्त अनाज देने का फैसला किया गया है। जिसका भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा तथा लाभुकों को खाद्यान्न के लिए किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होगा। उन्होंने कहा कि मुफ्त अनाज वितरण के संदर्भ में प्रखंड स्तर पर लगातार प्रचार प्रसार करते रहे जिससे आच्छादित लाभुक योजना का लाभ उठा सके। वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए एसडीएम ने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर सतत निगरानी रख राशन कार्ड के अनुरूप शत-प्रतिशत मुफ्त खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करें। मुफ्त खाद्यान्न वितरण के एवज में किसी भी तरह की रकम लेने पर विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा। बैठक के दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एडीएसओ अमित कुमार सहित कई नामित सदस्य मौजूद रहे।

