सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध – डीएम
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 सितम्बर 2021 : सासाराम। जिला समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में शनिवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार कई अहम फैसले लिए। डीएम ने इस दौरान कहा कि वैश्विक महामारी को देखते हुए सभी को पर्व-त्योहारों के दौरान कोरोना गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन करना होगा। किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे जागरण, डांडिया, मुशायरा आदि का आयोजन नहीं किया जाएगा तथा पूजा पंडालों में एक समय मे अधिकतम 20 व्यक्ति ही रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार रावण वध का कार्यक्रम रद्द किया गया है तथा ताज़िया व विसर्जन जुलूस नही निकाला जायेगा। केवल पूजा समिति के कुछ आयोजक एवं कार्यकर्ता निर्धारित तिथि को न्युनतम समय में वाहन से मूर्ति ले जाकर विसर्जित करेंगे। कोविड दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन सभी पूजा पंडालों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन करेगा तथा किसी भी परिस्थिति में डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं आयोजक तथा कार्यकर्ता कोविड 19 वैक्सीनेशन संबंधी प्रमाणपत्र देते हुए लाइसेंस हेतु विस्तृत जानकारी भी समर्पित करेंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें तथा सोशल मीडिया पर भ्रामक व फर्जी खबरों से परहेज़ करें। उन्होंने बताया कि असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे तथा पर्व को लेकर पूरे शहर में सभी जरूरी जगहों पर पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, डेहरी एएसपी नवजोत सिमी, सदर एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी विनोद कुमार रावत, नगर आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता सहित नगर पूजा समिति एवं मोहर्रम कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
