रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 06 अप्रैल 2021 : नोखा । थाना क्षेत्र के स्थानीय काली मंदिर धर्मशाला में अभिभावक एवं नगर पूजा कमेटी कमेटी की बैठक की गई ।इसकी अध्यक्षता माखन चौधरी ने किया और संचालन अनिल कुमार हिंदू ने की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामनवमी पर्व को लेकर के कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। इसमें रामनवमी शोभा यात्रा नहीं निकाली जाएगी। लेकिन नए साल का आगमन और हिंदू चैत्र नवरात्र नगर परिषद नोखा में आयोजित की जाएगी। इसमें सभी श्रद्धालु अपने अपने घरों पर रामनवमी झंडा लगाएंगे । शहर की साफ-सफाई और पूजा अर्चना की जाएगी। मौके पर राम चरित्र मानस पाठ का आयोजन किया जाएगा। अगले बैठक में इसके निर्णय लेने की भी बात कही गई बैठक में शेर बहादुर चौधरी , अनिल चौधरी , सभापति प्रतिनिधि सह युवा नेता विजय सेठ , उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह,पिंटू केशरी , विनोद कुमार , प्रमोद कुमार, बोल बम केशरी , बृज बिहारीं प्रसाद ,श्यामलाल सिह , मनोज चंदेल , सहित कई लोग मौजूद रहे ।


