रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 30 मई 2021 : कैमूर : कैमूर जिले के रामगढ़ थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु SDPO ऋषि राज के द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर लोगों से अपील किया गया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है इसलिए अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित होकर आप लोग टीका लगवाएं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में जिलाधिकारी कैमूर के निर्देश पर थाने परिसर में ही वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है. जहां पर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है.
इस कैंप मे अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए पुलिस के तरफ से भी काफी प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि बहुत आवश्यक कार्य हो तभी घरों से बाहर निकले और घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें. अपनी सुरक्षा अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए खुद बचे एवं अपने परिवार को बचाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग जो बेवजह सड़कों पर घूमते हैं उन्हें रोककर फटकार लगाते हुए घर वापस भेजा जा रहा है. जो लोग जानबूझकर लाक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं उन्हें दंड भी दिया जा रहा है हर हाल में लाक डाउन का पालन करना है ताकि कोविड-19 संक्रमण की चेन को कमजोर किया जा सके. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव का सबसे बेहतर उपाय वैक्सीनेशन है इसलिए सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझ कर वैक्सीन बिल्कुल लगवाएं ।


