R D News Network : 20 October 2025 : Mumbai : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार को चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र की मतदाता सूची में लगभग 96 लाख फर्जी मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं।

रैली के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा गठबंधन के सहयोगियों, जिनमें एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राकांपा शामिल हैं, पर निशाना साधा। राज ठाकरे ने चुनाव आयोग से मांग की कि मतदाता सूचियों को शुद्ध किया जाए और स्थानीय निकाय चुनावों को तब तक स्थगित किया जाए जब तक सभी दल इस सुधार के पक्ष में न हों।

मनसे प्रमुख ने कहा कि छेड़छाड़ वाली मतदाता सूची के साथ चुनाव कराना मतदाताओं का अपमान है और इससे परिणाम पूर्व निर्धारित हो जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय राजनीतिक संगठनों को हाशिए पर धकेलने की कोशिशें की जा रही हैं।

राज ठाकरे ने कहा कि मुंबई में 8–10 लाख, जबकि ठाणे, पुणे और नासिक में लगभग 8–8.5 लाख फर्जी मतदाता जोड़े गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह रणनीति 2024 विधानसभा चुनावों से पहले अपनाई गई थी।

उन्होंने पिछले विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि महायुति गठबंधन की जीत ने महाराष्ट्र को अविश्वास की स्थिति में डाल दिया। राज ठाकरे ने यह भी बताया कि भाजपा ने सत्ता में न रहते हुए भी चुनाव आयोग पर पक्षपात के आरोप लगाए थे।

ये आरोप स्थानीय चुनावों की तैयारियों के दौरान सामने आए हैं, जिससे महाराष्ट्र में चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। चुनाव आयोग ने इस पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network