आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 मई 2022 : मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र दिवस के मौके पर संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे, बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुंबई स्थित हुतात्मा चौक पहुंचे और यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। महाराष्ट्र दिवस के मौके पर मुंबई के शिवाजी पार्क में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जहां मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। बता दें कि महाराष्ट्र दिवस हर साल 1 मई को मनाया जाता है। 1960 को बॉम्बे रिकग्निशन एक्ट के तहत महाराष्ट्र का गठन हुआ था। इस दिन कई अलग-अलग कार्यक्रम, भाषण,परेड आदि का आयोजन किया जाता है। 1 मई को महाराष्ट्र में सार्वजनिक अवकाश होता है।

उद्धव ठाकरे ने 105 शहीदों को आज स्थापना दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही ट्वीट करके उद्धव ठाकरे ने लिखा महाराष्ट्र धर्म को आगे बढ़ाते हैं, आइए मराठी झंडे को दौला के साथ लहराते हैं, आप सभी को हाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस की बधाई। बता दें कि आज के ही दिन दो राज्य महाराष्ट्र और गुजरात का भाषा के आधार पर गठन हुआ था। इन राज्यों को लेकर बॉम्बे में विवाद चल रहा था। मराठी लोग चाहते थे कि बॉम्बे को महाराष्ट्र का हिस्सा होना चाहिए क्योकि अधिकतर लोग यहां मराठी बोलते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रदेशवासियों को महाराष्ट्र दिवस की बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा महाराष्ट्र के लोगों को महाराष्ट्र दिवस की बधाई। इस राज्य ने देश की तरक्की में विशेष योगदान दिया है। प्रदेश के लोगों ने हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है। मैं आप लोगों और महाराष्ट्र की समृद्धि की कामना करता हूं। वहीं राहुल गांधी ने ने ट्वीट करके लिखा, महाराष्ट्र के लोगों को महाराष्ट्र दिवस की बधाई। संस्कृति और विरासत से परिपूर्ण, जबरदस्त लोगों का घर, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई, कामना है कि राज्य और तरक्की करे। वहीं शरद पवार, राजनाथ सिंह, राज ठाकरे ने भी महाराष्ट्र दिवस की लोगों को बधाई दी।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network