आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 मई 2022 : इंदौर : अमेरिकी डालर मजबूत होने से अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों की सोने में लेवाली कमजोर हैं। चांदी के प्रति भी निवेशक बेरुखे हैं वे अमेरिकी महंगाई के आंकड़े के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। नतीजा कामेक्स वायदा लगातार टूटता जा रहा है। कामेक्स पर सोना 13 डालर टूटकर 1852 डालर प्रति औंस के आसपास आ गया। इंदौर सराफा बाजार में भी सोने की कीमतें पिछले 3 दिन से लगातार टूट रही है। बुधवार को इंदौर में सोना 375 रुपये घटकर 52625 प्रति 10 ग्राम रह गया। मार्केट में घटते दामों की वजह से वैवाहिक खरीदी अच्छी देखने को मिल रही है। कामेक्स पर चांदी के दाम भी काफी टूटने से इंदौर में भी चांदी 400 रुपये गिरकर 62800 रुपये प्रति किलो रह गई। ज्वेलर्स का मानना है सोनेचांदी की कीमतों में गिरावट से बाजार में सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है। कामेक्स पर सोना ऊपर में 1852 नीचे में 1832 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 21.82 नीचे में 21.23 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट

इंदौर में सोना केडबरीरवा 52625 सोना (आरटीजीएस) 52425 सोना 22 कैरेट (91.60) 48020 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना केडबरी 53000 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 62800 चांदी कच्ची 62900 चांदी (आरटीजीएस) 62950 रु. प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 63200 रुपये पर बंद हुई थी।

रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट

चांदी चौरसा 62800, टंच 62900, सोना स्टैंडर्ड 52600 रवा 52550 रुपये। रतलाम में मंगलवार को सोना स्टैंडर्ड 52900 रुपये, रवा 52850 रुपये, चांदी चौरसा 63500, टंच 63600 रही थी। (आरटीजीएस भाव)।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network