सारण में नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का कोई प्रस्ताव नहीं

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 अगस्त 2022 : पटना । पूर्व उपमुख्यमंत्री सम्प्रति राज्यसभा सांसद  सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में नागर विमानन मंत्रालय में राज्य मंत्री(जनरल) (डॉक्टर) विजय कुमार सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार पटना एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण पर कुल 1216.90 करोड़ रुपए व्यय होंगे। नया घरेलू टर्मिनल भवन एवं संबद्ध कार्य की वास्तविक प्रगति 54 प्रतिशत है एवं मार्च, 2024 तक पूरा होगा।कंट्रोल टावर सह तकनीकी ब्लॉक, फायर स्टेशन और कार्गो भवन की वार्षिक प्रगति 91 प्रतिशत है तथा यह कार्य सितंबर, 2022 तक पूरा हो जाएगा। राज्य सरकार के हैंगर, फ्लाइंग क्लब बिल्डिंग, वीआईपी लांच एवं अन्य कार्य की प्रगति 54 प्रतिशत है एवं जून, 2023 में पूरा होने की संभावित तिथि है। बिहटा एयरपोर्ट के बारे में बताया कि रनवे को बड़े आकार वाले विमान के प्रचालन एवं एप्रन को उसके उपयुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार से कुल 199.5 एकड़ भूमि की अपेक्षा की गई है। सारण में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण हेतु राज्य सरकार अथवा किसी भी परियोजना प्रस्तावक से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network