थाने पर हमला कर अपराधी को छुड़ा लेना, डीएसपी की वर्दी फाड़ना “जनता राज” का नीतीश मॉडल

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 सितम्बर 2022 : पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि थाने पर हमला कर अपराधी को छुडा ले जाने वाली भीड़ राजद समर्थकों की थी और अपराधियों के बचाव में थाना पहुँच कर डीएसपी की वर्दी फाड़ने वाला शख्स लालू प्रसाद के “कबाब मंत्री” पूर्व एमएलसी अनवर अहमद का बेटा अशरफ अहमद था। उन्होंने कहा कि अनवर अहमद अपने दबंग बेटे को बचाने थाना पहुँचे थे और वहाँ उन्होंने पुलिस से गाली-गलौज की, धमकियाँ दीं, लेकिन राजनीतिक दबाव में उन्हेंं थाने से ही बाइज्जत जाने दिया गया। ऐसे मामले में पूर्व एमएलसी अनवर की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए। 

सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद ने राज्यपाल कोटे से अनवर अहमद को एमएलसी बनवाया था। यही अनवर अहमद उस अवामी कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन थे, जिसने नोटबंदी के समय बेनामी खातों के जरिये 100 से ज्यादा लोगों के कालेधन को सफेद किया। उन्होंने कहा कि जिस अनवर अहमद ने लालू प्रसाद की अवैध जमीन खरीद-बिक्री के लिए फंडिंग की, उस पर हाथ डालने की हिम्मत नीतीश कुमार नहीं कर सकते। सुशील मोदी ने कहा कि अनवर अहमद के आर्थिक अपराधों के चलते उनके परिसरों पर आयकर और सीबीआई के छापे पड़े। उनका एक बेटा जेल में है। उन्होंने कहा कि बिहार में अब जनता का नहीं, सत्तारूढ़ दल के बाहुबलियों का राज है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network