आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 09 अक्टूबर 2022 : अमनौर(सारण) : शुप्रशिद्ध पर्यटक स्थल केंद्र पुरवारी पोखरा के परिसर में लोकप्रिय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूढ़ी की माता प्रभा देवी के निधन के 15 वा दिन बृहद रूप से श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस श्रधंजलि सभा मे देश व राज्य के कई दिग्गज नेता सांसद बिधायक संगठन के पदाधिकारी सांसद रूढ़ी से जुड़े इनके इष्ट मित्र शामिल हुए।सर्व प्रथम आये अतिथियो में बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष बिजय कुमार सिन्हा, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ,प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी,लोजपा राम बिलश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पश्वान,पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह,पूर्व मंत्री शहनवाज हुसैन,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयशवाल तमाम बिधायक सांसद एमएलसी ने सांसद रूढ़ी की स्वर्गीय मा प्रभा देवी के तैल चित्रों पर बारी बारी से पुष्प अर्पण कर श्रधंजलि अर्पित किया।श्रधंजलि सभा मे दिल्ली से आये प्रेमी बन्धु ने अपने मधुर राग में शोक सम्बेदना का कई सुंदर भजन प्रस्तुत किया।ऐसे लगी लग्न मीरा हो गई मगन,तुम्ही हो माता तुम्ही हो पाता,के साथ कई मधुर भजन सुन आये अतिथि शांत चित्त मन से सुन रहे थे।सांसद रूढ़ी ने अपने परिवार के साथ आये अतिथियो से परिचय पात्र कराया।,इसके पश्चात सांसद के बड़े भाई भूत पूर्व एन एस जी के डीजीपी सुधीर कुमार सिंह के द्वारा दिल्ली में श्रधंजलि सभा के संबोधन का टेलीकास्ट दिखाया गया।इस सम्बोधन में इन्हने अपने माँ के कृतित्व ब्यक्तिव व परिवार के योगदान का चर्चा किया।इन्होंने मा की ममता कर्तब्य और परिवार में किये योगदान का बखान किया।

रूढ़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मा मेरी पढ़ी नही थी लेकिन शिक्षा के महत्व को समझती थी,उनके स्नेह परिश्रम के बदौलत हम सभी भाई बहन इस मुकाम तक पहुँच पाए, मा हमारी हमेशा गांव में रहकर हमारे राजनीति के 30 वर्षो के हर क्षणों में काफी सहयोग मिलता था। श्रधांजलि सभा आये अतिथियो को आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि माँ मेरी पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी के शिष्य थी,उनकी इक्षा थी कि उनका श्रधांजलि सभा पैतृक गांव में मनाई जाय।आये अतिथियो के स्वागत में कोई चूक न हो इसके लिए सांसद स्वयं घूम घूम कर लोगो से मिल रहे थे।

श्रधांजलि सभा के बाद नेताओ अधिकारियों ने अमृत सरोवर का लुपथ उठाया।

श्रधंजलि सभा के समाप्ति के बाद सांसद रूढ़ी के आग्रह पर आए अतिथियो ने पर्यटक स्थल केंद्र के अमृत सरोवर परिसर किनारे बैठ म्यूजिकल फाउंडेशन से निकलने वाली लेजर लाइट के साथ संगीत फुहारा का सुंदर नजारा देखे।देश का यह पहला सरोवर है जहाँ इस फाउंडेशन लगाया गया है।तालाब के चारो तरफ बड़े बड़े वृक्ष की हरियाली इसके बीच रंगीन लाइट,चारो तरफ गिरती फुहारा परिसर में शिव राम जानकी के मंदिर का अद्भुत नजारा लोगो ने देखा।कार्यक्रम स्थल पर अगुआई के लिए प्रशासनिक अधिकारी ब्यवस्थापक कार्यसेवक कार्यकर्ता मुस्तैद दिखे,चप्पा चप्पा पुलिस बल व बॉस का बेरियर लगाया गया था।श्रधंजलि सभा मे उपस्थित सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल,सांसद प्रिंष राज,पूर्व पीएम के पुत्र नीरज शेखर, एमएलसी सच्चितनन्द राय, पूर्व मंत्री मंगल पांडेय,एमएलसी संजय मयूख,महेश्वरी सिंह,पूर्व मंत्री नीतिन नवीन,पूर्व मंत्री प्रेम कुमार,बिधायक मंटू सिंह,भाजपा नेता राकेश सिंह समेत हजारों हजार कार्यकर्ताओ शामिल हुए। नेताओ के अगुआई में परिवार के सभी लोग लगे हुए थे ,भाई रणधीर प्रताप सिंह,सुधीर प्रताप सिंह पत्नी नीलम प्रताप,बड़ी पुत्री ऐश्वर्या,दमाद अभिमन्यु प्रताप लगे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network