कबीर साईं मंदिर में सद्गुरु कबीर जयंती समारोह सद्गुरु कबीर मिशन ट्रस्ट वेबसाइट का लोकार्पण

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 जून 2022 : पटना : कबीरपंथी आश्रम मीठापुर के सद्गुरु कबीर साईं मंदिर में सद्गुरु कबीर जयंती समारोह महंत ब्रजेश मुनि महाराज जी के सानिध्य में आयोजित हुआ इस अवसर पर सद्गुरु कबीर मिशन ट्रस्ट की वेबसाइट का लोकार्पण बिहार सरकार के पूर्व कला संस्कृति मंत्री राम लखन राम रमन एवं महावीर मंदिर पटना के के सचिव आचार्य श्री किशोर कुणाल के हाथों किया गया लोकार्पण उद्गार में पूर्व मंत्री ने कहा सदगुरु कबीर मिशन ट्रस्ट आने वाले समय जन-जन तक समाज सेवा का कार्य करेगाआचार्य श्री किशोर कुणाल ने कहा सदगुरु कबीर साहेब  पूरे विश्व को मानवता  एकता का संदेश दिया महंत ब्रजेश मुनि ने कहा सद्गुरु कबीर साहेब का प्राकट्य ऐसे मैं हुआ जब समाज में अंधविश्वास पाखंड आडंबर छुआछूत बढ़ा हुआ था वर्तमान में भी यह स्थिति एकात्मता सद्भावना और परस्पर मैत्री का भाव क्षीण हो रहा है ऐसे में सदगुरु कबीर साहेब की वाणी की उपयोगिता बढ़ रही है समाज में बड़े-बड़े लोग आज भी किंतु उनमें यदि करुणा, उदारता नहीं है तो उनके लिए सद्गुरु कबीर की वाणी चारतीर्थ  होता है बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर ।पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर।। बड़ा आदमी वही है जो दूसरे की की मदद करता है दूसरों को दुख देखकर दुखी हो जाता है और सब के सतत कल्याण की कामना करता है वर्तमान में ऐसे बड़े लोगों की आवश्यकता है जो सबके जरूरतमंद की सेवा के लिए तैयार तत्पर रहें ऐसी भावना होनी चाहिए जैसा सदगुरु कबीर साहब कहते हैं साईं इतना दीजिए जामे कुटुम समाय। मैं भी भूखा ना रहूं साधु न भूखा जाए।। इस अवसर पर वरीय पत्रकार अरुण कुमार पांडे तिवारी जी प्रभात रंजन शोभा देवी डॉ धर्मेंद्र कुमार डॉ इंद्रजीत कुमार सद्गुरु कबीर मिशन ट्रस्ट के संत विवेक मुनि आदि उपस्थित थन भजन मंडली के रामजी गुप्ता गजेंद्र जा रूबी देवी उमा देवी आदि ने सतगुरु कबीर के भजन गाकर भक्त भाव का अलगख जगया आरती पश्चात भंडारा प्रसाद का वितरण हुआ

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network