मुख्यमंत्री ने किया वैशाली में बन रहे बुद्ध सम्यक संग्रहालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 मई 2022 : वैशाली। भगवान बुद्ध की कर्मस्थली वैशाली के पावन भूमि पर बन रहे बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय निर्माण कार्य का निरीक्षण करने स्वयं आज मुख्यमंत्री वैशाली पहुँच कर कार्यकारी एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए शीघ्रताशीघ्र कार्य को पूरा करने का आदेश दिया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय निर्माण की धीमी गति कछुआ के चाल जैसा होने पर काफी असंतुष्ट दिखे। जल जमाव की समस्या 72 एकड़ भूमि में निर्माणाधीन संग्रहालय परिसर में न हो इसके लिए भी आवश्यक निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया।बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर मुख्यमंत्री के वैशाली आगमन पर बौद्ध भिक्षुओं में काफी उत्साह दिखा।थाई बौद्ध भिक्षु डाक्टर पीसी चंदाश्री ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा का सप्रेम भेंट देकर मुख्यमंत्री को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को यहां निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन अस्थि संग्रहालय का निरीक्षण करने पहुंचे। मुख्यमंत्री शाम के करीब चार बज कर पचास मिनट पर यहां वैशाली पहुंचे एवं सीधे निर्माणाधीन संग्रहालय पहुंचे।निर्माणाधीन संग्रहालय पर करीब आधे घंटे तक रूके और बारीकी से निर्माणाधीन कार्य की एक एक चीज को देखा। संग्रहालय के नीचे मिट्टी का लेबलींग कराने का निर्देश कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी को दिया। यहां मुख्य रूप से हो रहे जल जमाव से कैसे निजात पाया जाए इसे लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिया। बारिश के पानी का निकासी कैसे हो मुख्य रूप से इस पर भी अधिकारीयों को दिशा-निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्थर आने मे विलंब हो सकता है फिर कंस्ट्रक्शन का कार्य धीमा क्यों चल रहा है। निर्माणाधीन संग्रहालय के चारो ओर वृक्षारोपण का कार्य कराने का निर्देश दिया।


मुख्यमंत्री सीधे यहां से रैलीक स्तूपा परिसर गए यहां भगवान बुद्ध का पूजा अर्चना किए और स्तूपा का परिक्रमा भी किया। यहाँ स्थित पार्क मे घूम कर सभी पौधों को देखा। मुख्यमंत्री करीब पांच बज कर बयालीस मिनट पर यहां से पटना के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए। चलने के पूर्व स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल को बुला कर वैशाली के सम्यक विकास को लेकर कई दिशा निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तीव्र गती से काम होना चाहिए वह नही हो रहा है। अब तक जो काम हुआ है देख कर खराब लगता है। पहले भी आते रहे हैं एरियल से भी कार्य को देखते हैं। इस बार भी लगा कि काम को देखना चाहिए। दो साल कोरोना एवं बाढ के वजह से समस्या थी मगर अब ऐसी कोई समस्या नही है।काम जल्द होना चाहिए। संग्रहालय पर आने जाने के रास्ता निर्माण को लेकर भी निर्देश दिया। दिसंबर तक कार्य को पूरा कर लेने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी,पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, पूर्व मुख्य सचिव दीपक कुमार, सूचना जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के पी आर ओ विरेन्द्र कुमार शुक्ला ,जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा, एस पी मनीष कुमार आदि उपस्थित हुए।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network