आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 अक्टूबर 2022 : छपरा सारण। आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्य तिथि है। और इस अवसर पर आज बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव से सारण जिला के सिताबदियारा पहुंचे। हेली पैड पर उतरने के बाद वे सीधे जय प्रकाश नारायण पुस्तकालय पहुंचे। और वहा के गेट पर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

उसके बाद मुख्यमंत्री ने जयप्रकाश जी और प्रभा देवी जी के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।

उसके बाद मुख्यमंत्री पुस्तकालय समेत अन्य जगहों को देखा । मुख्यमंत्री मैं सारण डीएम राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार से पूरी स्थिति की जानकारी दी। वही स्थानीय निवासियों की मांग पर रिविलगंज थाने के सामने से लोगों को यातायात सुलभ कराने के उद्देश से चचरी पुल निर्माण या पीपा पुल की मांग को भी मुख्यमंत्री ने सुना। और लोगों का आश्वासन भी दिया कि इस पर विचार कर काम शुरु किया जाएगा । गौरतलब है कि सारण जिला के रिवीलगंज प्रखंड की सरयू नदी की उस पार सिताब दियारा है लेकिन यहां आवागमन की सुविधा ठीक नहीं हैं और स्थानीय लोगों मांझी पुल होकर कर यूपी होकर लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तय कर के यहां आना पड़ता है।

वही मुख्यमंत्री ने जयप्रभा अस्पताल का भी निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि अब लोग सिताबदियारा में ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो जाएंगी और अनावश्यक रुप से कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सारण जिला जदयू अध्यक्ष मुरारी सिंह, पूर्व विधायक गौतम सिंह ,शैलेंद्र प्रताप सिंह, जेडीयू नेता कामेशवर् सिंह, पूर्व उप सभापति सलीम परवेज सहित सैकड़ों नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network