आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 04 मार्च 2022 : बक्सर : भारत के महान संत श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज की परम शिष्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी के सानिध्य में खरवनियां में आयोजित पांच दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के निमित्त शुक्रवार को हाथी, घोड़ा, ऊंट एवं गाजे-बाज के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। बीस किलोमीटर परिभ्रमण की कलश यात्रा में रंग-बिरंगे परिधान पहने महिला पुरुष कलश लिए हुए शीघ्रता शीघ्र कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पर पहुंचने के लिए आतुर दिख रहे थे।

जीयर स्वामी जी की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन किया गया जिसके बाद कलश यात्रा खरवनिया यज्ञ स्थल से दोपहर 11:00 बजे प्रारंभ होकर धनसोई- दिनारा पथ से कौवाखोंच पुल होते हुए चौसा नहर से एन एच 30 बेलवैयां चौक पहुंचा। वहां से शोभायात्रा दिनारा कुंड चौक होते हुए धनसोई मोड़ से पुनः कौवांखोच पुल पहुंच चौसा नहर में जलभरी किया गया। जिसके बाद सभी यजमान कलश लिए खरवनियां यज्ञ स्थल के लिए प्रस्थान कर गये। 20 किलोमीटर लंबी कलश शोभायात्रा का जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया गया तथा पेयजल एवं शरबत की व्यवस्था की गई। शोभा यात्रा में सैकड़ों घोड़ा, हाथी, ऊट के साथ-साथ डीजे एवं बैंड पार्टी कहां चली शामिल थे। यात्रा में शामिल रथों पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए संत एवं महंत विराजमान थे। पूरे कलश यात्रा मार्ग पर खड़े श्रद्धालु भक्तजन विशाल एवं भव्य कलश यात्रा के साथ संत महात्माओं का का दर्शन कर अपने जीवन को धन्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network