केन्द्रीय इस्पात मंत्री का पटना से बेतिया जाने के क्रम में कई जगहों पर भव्य स्वागत

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 मार्च 2022 : पटना । केन्दीय इस्पात मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहचान विकास से है और वे बिहार के लिए विकास पुरुष है। उनके 16 साल के कार्यकाल में बिहार में विकास की गंगा बही है और इससे सभी समाज के लोग लाभान्वित हुए है। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह सोमवार को पश्चिम चंपारण में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को घर-घर तक पहुंचाने के कार्यक्रम के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चंपारण से लगाव था और उन्होंने अपने आंदोलन का आगाज चंपारण से किया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चंपारण के विकास के लिए कई कार्य किए। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिला, दलित, अतिपिछड़ा, छात्र, युवा सभी समुदाय के उत्थान के लिए काम किया जिसका नतीजा है विहार को हर तबता अपने को खुशहाल महसूस कर रहा है। आज स्कूल में पढ़ाई व अस्पातल में दवाई के साथ-साथ समय पर किसान के फसलों की बोआई हो रहा है। पार्टी के वरिष्ठ साथी स्व.इंद्रासन विंद के ग्राम सिसई लौरिया स्व.राजन मिश्रा के घर नरकटियागंज,राम तपस्या पटेल मोतिहारी सदर के श्रद्धांजलि सभा एवं लव किशोर निषाद  ग्राम तेजयारपुर के पिताजी और मनीष  के दादाजी के श्रद्धांजलि सभा में  केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह शामिल हुए। उनके साथ में विधान पार्षद भिसम सहनी, प्रदेश महासचिव अनिल कुमार विपिन यादव परमहंस कुमार शिक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ कन्हैया सिंह साथ रहे। इस दौरान  चंपारण जाने के क्रम में जदयू कार्यकतार्ओं द्वारा रामाशीष चौक,हाजीपुर में स्वागत किया गया। चंपारण जाने के क्रम में केन्द्रीय मंत्री का जदयू कार्यकतार्ओं द्वारा गोरौल,हाजीपुर फतेहपुर, मुजफ्फरपुर, भगवानपुर, , कांटी, एनटीपीसी कांटी,पानापुर ओपी के पास, मोतीपुर,मुजफ्फरपुर में स्वागत किया गया।चंपारण जाने के क्रम में जदयू कार्यकतार्ओं द्वारा मेन रोड,मोतीपुर, एनएच 28 काली मंदिर मुजफ्फरपुर में स्वागत किया गया। चंपारण जाने के क्रम में जदयू कार्यकतार्ओं द्वारा ठऌ 28 काली मंदिर के नजदीक – मोतीपुर,मुजफ्फरपुर में स्वागत किया गया। वहीं चंपारण जाने के क्रम में जदयू कार्यकतार्ओं द्वारा महेंद्र चौक, मेंहसी,दामोदरपुर (चंपारण),चकिया , टोल प्लाजा – चकिया, पिपरा कोठी, मेन रोड, जदयू कार्यालय मोतिहारी, तथा कपूर्री ठाकुर महाविद्यालय,मोतिहारी,सिंधिया गुमटी, बेतिया रोड  में स्वागत किया गया। इस के अलावा  बेतिया में श्रीपुर चौक,सुगौली के पास, माधोपुर, पंचायत चौक,लालसरैया, शेख टोली, नानोसती चौक, मझौलिया , बेलदारी, मदरसा चौक , बेलदारी चौक ,मनसा टोला , हरिवाटिका चौक, जिला जनता दल यूनाइटेड सभागार ,सरिसिया अड्डा, मेन रोड लौरिया ,शनिचरी चौक, मेन रोड – लौरिया, बसवरिया, मेन रोड – लौरिया ब्लॉक चौक, प्रभु चौक तथा मेला चौक लौरिया (बेतिया) के पास  भी भ्व्य स्वागत किया। श्री सिंह के साथ  साथ हाजीपुर में  रोबिन सिंह,सुभाष चंद्र सिंह, संजय मुलाकार,पंकज पटेल, नेता राय ,मोनिका सिंह, आसमा परवीन मुजफ्फरपुर में अखिलेश यादव पप्पू कुशवाहा,अरुण कुशवाहा, शिशिर कुमार नीरज ,जानकी श्रीवास्तव, सुधा चौधरी, बिना यादव, राशि खत्री, सचिंद्र कुशवाहा, विनय पटेल, रमेश पटेल शत्रुघ्न सहनी, कविंदर कुशवाहा, मोतिहारी में जिला अध्यक्ष रतन पटेल, ,पूर्व एमएलसी सतीश प्रसाद, विशाल शाह, शंभू कुशवाहा, भरत पटेल, कुमकुम सिन्हा, राज किशोर ठाकुर, बेतिया में जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा , अजय कुशवाहा महिला के जिला अध्यक्ष नेहा निसार ,निवेदिता मिश्रा, विवेक बबलू प्रेम शिला गुप्ता, राम इकबाल सिंहसिहत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network