आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 मार्च 2023 : मांझी : मांझी में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पर्व पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सोमवार की शाम पहला अर्घ्य देने के लिए सरयू नदी के मांझी रामघाट, बैरिया घाट व सोनासती घाट सहित दर्जनों घाटों पर व्रतियों की भाड़ी भीड़ उमड़ी.वही छठ पूजा पंडाल का उद्घाटन राजद नेता सुधांशु रंजन,चेयरमैन प्रतिनिधि बिट्टू राय, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान, डॉ बिनोद सिह ,धनन्जय सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया जहाँ बड़ी संख्या में नगर पंचायत के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे

बता दें कि सोमवार की शाम स्थानीय गांवों से भी बड़ी संख्या में जूट व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. प्रशासन की ओर से सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए हर सम्भव उपाय किये गए हैं.सीओ धनन्जय कुमार मौके पर मौजूद रहे वही गोताखोरों के साथ नदी के किनारे-किनारे छठ घाटों का मोनिटरिंग करते दिखे.वहीं किसी अनहोनी के मद्देनजर मांझी रेलपूल पर युवकों को सेल्फी लेने पर पाबंदी थी. किसी भी घटना को रोकने के लिए पुलिस सतर्क दिखी. चिकित्सा सुविधा को लेकर एक पांच सदस्यीय डॉक्टरों की टीम भी ड्यूटी पर लगाई गई है. विभिन्न छठ घाटों पर पूजा समितियों द्वारा भी लगातार श्रद्धालुओं को निर्देश दिए जा रहे थे और उन्हें फल फुल के साथ साथ दूध का वितरण किया गया. मंगलवार की अहले सुबह एकबार फिर से व्रतियों का घाटो पर तांता लगेगा और दूसरा अर्घ्य देने के बाद व्रत संपन्न होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network