विभिन्न योजनाओं के पूर्ण होने को ले डीएम ने कराया अवगत

समीक्षा: समीक्षा बैठक करते प्रभारी मंत्री, बेतिया सांसद, डीएम, डीडीसी व अन्य

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 मई 2022 : मोतिहारी । बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री -सह- प्रभारी मंत्री, पूर्वी चंपारण की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली अभियान एवं आगामी बाढ़ आपदा 2022 की पूर्व तैयारी से संबंधित परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमे जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को 542 चिन्हित कर 533 संरचना को अतिक्रमण मुक्त किया गया। वही सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं यथा तालाबों , पोखरों , आहरों, पैईनों का जीर्णोद्धार कुल चयनित योजना 1636 में से 1609 का पूर्ण किए गए।

इसके साथ ही सार्वजनिक कुओं 2541 में से 2045 का जीर्णोद्धार किया गया।सार्वजनिक कुओं , चापाकलों , नलकूपों के किनारे भोक्ता, रिचार्ज , अन्य जल संचयन संरचना का निर्माण कुल चयनित योजना 2537 में से 2166 पूर्ण।छोटी-छोटी नदियों , नालों में एवं पहाड़ी क्षेत्रों के जल संग्रहण क्षेत्रों में चेकडैम एवं जल संचयन के अन्य संरचनाओं का निर्माण कुल चयनित योजना 46 में से 46 पूर्ण किया गया। भवनों में छत वर्षा जल संचयन की चयनित योजना 280 में से 259 पूर्ण। जिले भर में 29 लाख पौधारोपण किया गया,पौधशाला सृजन में चयनित योजना 4185 में से 3952 पूर्ण किया गया। इसको ले भारत के पूर्वी जोन अंतर्गत जिला को नेशनल अवार्ड में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

इसमे मोतिहारी शहर के प्रसिद्ध मोतीझील का जीर्णोद्धार प्रारंभ करने के साथ ही इसमें वोटर वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत कराई गई है , जलकुंभी हटाया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम में एक तालाब परियोजना अंतर्गत 315 उत्कृष्ट तालाबों का निर्माण कराया गया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के एक सर्वे में जिले का जलस्तर औसतन 2 से 3 फीट बढ़ा पाया गया है। मनरेगा योजना अंतर्गत बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों को जल संरक्षण एवं पौधारोपण के कार्यों में रोजगार दिया गया है। मंत्री श्री कुमार ने नेशनल अवार्ड के लिए जिलाधिकारी को शुभकामनाएं दी। आगामी बाढ़ 2022 के पूर्व तैयारी को लेकर विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री श्री कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि बाढ़ आपदा में किसी प्रकार की आवश्यकता को हर हाल में पूरा किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक ने की। मौके पर माननीय सांसद बेतिया संजय जयसवाल,
विधान परिषद सदस्य महेश्वर सिंह, ढाका विधायक पवन जयसवाल, केसरिया विधायक श्रीमती शालिनी मिश्रा,कल्याणपुर विधायक कल्याणपुर मनोज कुमार यादव, पिपरा विधायक श्याम बाबू यादव, गोविंदगंज सुनील मणि तिवारी, चिरैया विधायक लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, विधान परिषद सदस्य डॉक्टर खालिद अनवर,नरकटिया विधायक डॉ0 शमीम अहमद, विधायक रक्सौल प्रमोद कुमार सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि डॉ लाल बाबू प्रसाद, उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह,अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार , सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ,संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे ।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network