हरियाणा के फतेहाबाद में देवीलाल के जन्मदिन पर आयोजित सम्मान दिवस रैली में तेजस्वी भी शामिल

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 सितम्बर 2022 : पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के खिलाफ एक बार फिर से देश के सभी विपक्षी दलों के एकजुट होने की अपील की है । उन्होंने कहा कि हमें तीसरे मोर्चे की नहीं बल्कि सभी दलों एक साथ लाने की जरुरुत है। केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ इंडियन नेशनल लोकदल ने हरियाणा के  फतेहाबाद में देवीलाल के जन्मदिन पर आयोजित सम्मान दिवस रैली का आयोजन किया। इसमें 11 राज्यों के प्रमुख नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इन दौरान विपक्षी नेताओं के निशाने पर बीजेपी रही। तेजस्वी यादव हो या नीतीश कुमार सभी के निशाने पर बीजेपी रही। चौधरी देवीलाल की 109वीं जयंती पर आयोजित रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शरद पवार, सीताराम येचुरी और जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने शिरकत की। राजद नेता
तेजस्वी यादव ने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की रैली में कहा कि अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नहीं है, शिवसेना, अकाली दल और जद (यू) जैसे भाजपा के सहयोगी दलों ने लोकतंत्र को बचाने के लिए इसका साथ छोड़ दिया है।  आज देश की जो स्थिति बनी हुई है वो किसी से छुपी नहीं है। वो(भाजपा) लोग चाहते हैं कि इस देश का सब कुछ समाप्त हो जाए, केवल भाजपा, संघ और उनके कुछ साथी रह जाए। आज हम उन किसानों को धन्यवाद देते हैं जिनके बेटे जवान (फौजी) हैं क्योंकि जवानों ने देश को बचाने का काम किया है। मैं आप लोगों का धन्यवाद करने आया हूं कि किसानों ने किसान आंदोलन कर संघियों को अच्छे से सबक सिखाने का काम किया।

वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनेलो की रैली में कहा कि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कोई लड़ाई नहीं है, वह (भाजपा) अशांति पैदा करना चाहती है। मैं कांग्रेस समेत सभी दलों से एकसाथ आने की अपील करता हूं, तभी 2024 के लोकसभा चुनाव में वह (भाजपा) बुरी तरह हारेगी। पिछले चुनावों के दौरान, वे (भाजपा) हमारे उम्मीदवारों को हराने की कोशिश कर रहे थे। केंद्र ने पिछड़े राज्य के लिए जो वादा किया था, वह नहीं हुआ। बिहार में आज 7 पार्टियां एक साथ काम कर रही हैं। उनके पास 2024 जीतने का कोई मौका नहीं है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुले मंच से बीजेपी के खिलाफ जमकर हमला बोला। सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र की सत्ता से बीजेपी को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी दल एकजुट हो जाएंगे तो 2024 में बीजेपी के जीतने का सवाल ही नहीं है, बीजेपी बुरी तरह से हारेगी और उनका राज समाप्त हो जाएगा। जबकि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

नीतीश कुमार ने कहा कि देश में तीसरा गठबंधन नहीं बल्कि मुख्य गठबंधन बनेगा।सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में बीजेपी को हमने इतना मदद किया लेकिन बीजेपी के लोग हमको ही हराने में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे सीएम नहीं बनना चाहते थे लेकिन बीजेपी के लोगों ने जबरदस्ती सीएम बना दिया। सरकार बनने के बाद केंद्र की तरफ से बिहार के विकास के लिए जो वादा किया था उसे पूरा नहीं कर रहे थे। बीजेपी के लोगों के गलत कामों के कारण हमने तय किया कि उनके साथ चलना ठीक नहीं है और हम उनसे अलग हो गए।

नीतीश ने कहा कि आज बिहार में सात पार्टियां एक साथ है और मात्र एक पार्टी बीजेपी विपक्ष में खड़ी है। बिहार के विकास के लिए अब सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं। चाहे जितना भी इधर-उधर भाषण दे दें 2024 में उनका चुनाव जीतना संभव नहीं है।विधानसभा चुनाव में भी नाम मात्रा का जगह मिलेगा। इसके लिए पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ सभी दलों को एकजुट होना होगा। इस दौरान सीएम ने ओमप्रकाश चौटाला से हाथ जोड़कर अपील किया कि वे अधिक से अधिक पार्टियों को जोड़ने में लगें। 

हरियाणा- आज जननायक ताऊ देवी लालजी की 109वीं जयंती है।  मंच से संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने पहले वहां मौजूद लोगों को हाथ जोड़कर राम-राम किया। जिसके बाद देश की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। हरियाणा के मंच से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा हथौड़ा मारा है कि भाजपा दोबारा नहीं उठ पाएगी। लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ताऊ का हमारे पिता लालू प्रसाद यादव से मधुर रिश्ते रहे हैं। हमारे पिता को आगे बढाने में उनका बहुत बड़ा योगदान था। आज हम इस कुर्सी पर बैठे है तो इसमें ताऊजी का अहम योगदान है। तेजस्वी ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला जी को स्वस्थ्य देखकर बड़ी खुशी हुई। हमारे पिता की तबीयत ठीक नहीं है वर्ना वो आज का कार्यक्रम नहीं छोड़ते। आज ताऊजी की जयंती पर वो खुद शामिल होते। अपने पिता लालू प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से हम ताऊजी को श्रद्धांजलि देते हैं। ताऊजी ने समाजवादियों की विचारधारा को आगे बढ़ाया था किसानों को मजबूत किया था। उन्होंने कहा कि आज देश की क्या स्थिति है हर कोई जानता हैं। भाजपा चाहती हैं कि देश में सिर्फ हम रहे और बाकि लोग खत्म हो जाए। पंजाब और हरियाणा के किसानों ने इन संघीयों को अच्छे से सबक सिखाने का काम किया है। किसानों ने आंदोलन कर बीजेपी की सरकार को हिला दिया था। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो डरेगा वो मरेगा और जो लड़ेगा वो जीतेगा। इसलिए आप डरिये नहीं लड़िये जीत जरूर मिलेगी। बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीशजी को तहे दिल से धन्यवाद देते हुए इन्होंने जो आखिरी हथौड़ा मारा है उसके बाद भाजपा दोबारा उठने वाली नहीं है। बीजेपी की सरकार ने क्या-क्या नहीं बेचा रेलवे,जहाज, इंडियन ऑयल बेच दिया उसके बाद किसानों की जमीन बेचने चले थे लेकिन किसानों ने लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की। बीजेपी को महंगाई अब डायन नहीं भौजाई नजर आ रही है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी 2024 में इन साम्प्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फेंकना चाहते हैं। नीतीश जी का और कोई स्वार्थ नहीं है। हमारी नई महागठबंधन की सरकार ने नौकरी देना शुरू कर दिया है। 5 लाख नौकरियां देने का काम हम बिहार में कर रहे हैं। नियुक्तियां बांटना भी शुरू हो गया लेकिन पीएम मोदी ने जो वादा देश की जनता से की वो वादा कब पूरा करेंगे।  तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर भी हमला बोला। कहा कि अभी गृह मंत्री अमित शाह पूर्णिया में आए थे भाषण के दौरान कहा था कि पूर्णिया में हवाई अड्ढा बन गया और चालू हो गया। आश्चर्य की बात है कि एक ईंट नहीं लगी और अमित शाह कह रहे हैं कि एयरपोर्ट चालू हो गयी। बीजेपी का मतलब बड़का झूठा पार्टी होता है। अमित शाह ने बिहार की जनता को झूठ बोलने का काम किया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network