मामला महानंदपुर में चोरी का 35 लाख की बरामगदी का

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 20 अप्रैल 2021 : शेखपुरा। जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत महानंदपुर गांव से तथाकथित चोरी के 35 लाख रुपये बरामदगी के मामले में एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने शेखोपुरसराय के निवर्तमान थानाध्यक्ष रंजन कुमार पर गाज गिराते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि छापामार दल में शामिल बिनोद नट, राजेश ताती ,राजकुमार तिबारी, ड्राइवर सनोज कुमार एवं अमित कुमार सहित चार सिपाहियों से भी एसपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एसपी ने बताया कि 35 लाख की चोरी में छोपमारी के दौरान बरामदगी के मामले में अवर निरीक्षक द्वारा सही समय पर रिपोर्टिंग नहीं किया गया। बरामदगी के कई घंटे बाद उन्हें उसकी सूचना दी गई। साथ ही पुलिस के गाइड लाइन के प्रोटोकॉल का पालन उनके द्वारा नहीं किया गया ।उन्होंने कहा कि रुपयों की बरामदगी के मामले में यह मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। एसपी ने कहा कि इस मामले में स्वयं ही जांच पड़ताल शुरु कर दी। उधर सस्पेंड दारोगा पर विभागीय कार्रवाई भी शुरु की गई है।मालूम हो कि शेखोपुरसराय के महानंदपुर गांव में गत छह अप्रैल को बबलु महतो के घर से 35 लाख रुपये की चोरी हुई थी। दो दिन बाद जब प्राथमिकी दर्ज हुआ तो निवर्तमान थाना अध्यक्ष ने गांव के ही सोनु कुमार के घर से छापेमारी कर चोरी की गई 35 लाख रुपये में 13 लाख 54 हजार रूपए की बरामगी बताई गई थी। फिर 10 अप्रैल को फिर निवर्तमान थाना अध्यक्ष ने 18 लाख 40 हजार की बरामदगी एक सुनसान घर से दिखाया। 35 लाख के इस चोरी के मामले में अबतक करीब 32 लाख रुपया की बरामदगी की गई। एसपी ने इस बरामदगी के मामले में गड़बड़ी करने की आशंका जताते हुए कार्रवाई किए जाने की बात कहीं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network