आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 अगस्त 2022 : पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने एक बार फिर से दिनेश कुमार राय को अपना आप्त सचिव नियुक्त किया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने दिनेश कुमार राय की सेवा मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग को सौंप दी है. इसके अलावे बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मकसूद आलम को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पीएस नियुक्त किया गया है. इनकी सेवा भी सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग को सौंप दी है .यह दोनों अधिकारी पहले भी मुख्यमंत्री के आप्त सचिव थे .नई सरकार के शपथ लेने के बाद एक बार फिर से इन दोनों अधिकारियों को वही जिम्मेदारी दी गई है। 

दिनेश राय को बिहार के मुख्यमंत्री का आप्त सचिव बनने पर उनके गृह जिला रोहतास में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व जिलापाल एवं रोहतास जिला के प्रसिद्द शिक्षाविद डॉ एस० पी० वर्मा ने दिनेश राय को हार्दिक शुभकामनाएं दिया है। डॉ वर्मा ने कहा की अपनी मेहनत और ईमानदारी के दम पर दिनेश राय ने रोहतास जिला का परचम पुरे सूबे में लहराया है जो सभी जिला वासियों के लिए एक मिसाल है ।

प्राइवेट स्कूल्ज एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के रोहतास जिला अध्यक्ष सह लायंस क्लब ऑफ सासाराम के अध्यक्ष रोहित वर्मा ने दिनेश राय को “रोहतास जिला का गौरव” का उपाधि दिया है। साथ ही अभिषेक कुमार राय , सुभाष कुमार कुशवाहा, पवन कुमार प्रिय , रजनीश कुमार पाठक , अक्षय कुमार , डॉ दिनेश शर्मा , रोहित कुमार , निखिल आदित्य चौधरी , डॉ गिरीश नारायण मिश्र , डॉ सरोज कुमार , गौतम कुमार , नागेन्द्र कुमार , श्याम सुन्दर जैसवाल , समरेंद्र कुमार (समीर जी), संग्राम कांत, अनिल कुमार , सुनील कुमार, संजय त्रिपाठी, कुमार विकास प्रकाश, धनेन्द्र कुमार, डिहरी प्रखंड से अरविंद भारती, सचिव प्रशांत सिंह, राजेंद्र प्रसाद , चेनारी प्रखंड से दिनेश्वर तिवारी, नासरीगंज प्रखंड से अजय सिंह, सत्यनारायण सिंह, सोनू आनंद, काराकाट प्रखंड से सुनील कुमार, सचिव आदित्य राज , विक्रमगंज प्रखंड से अभिजित आनंद , अनिता देवी, भारती जी , कमलेश कुमार , राजपुर प्रखंड से यमुना चौधरी, दिनारा प्रखंड से सुनील कुमार , सासाराम प्रखंड से तेजनारायण पटेल , धनंजय सिंह, कोषाध्यक्ष तौकीर आलम, कोचस प्रखंड से धनंजय कुमार, रविन्द्र कुमार, करगहर प्रखंड से अजित कुमार पटेल, धर्मेंद्र कुमार , ब्रजेश पांडेय , अरविंद कुमार , संझौली प्रखंड से श्याम सुंदर सिंह , सोनू कुमार पांडेय, सूर्यपुरा प्रखंड से शिव यश पाल, दावथ प्रखंड से गुलाब कुमार, शिवसागर प्रखंड से चंदन कुमार राय ,तिलौथु प्रखंड से मनोज सिंह , अकोढ़िगोला प्रखंड से अशोक पाल, राजीव रंजन कुमार , बिनायक सिंह, डॉ आशुतोष पांडेय ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network