आक्रोशितों ने किया रोड जाम

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 मई 2022 : सहदेई बुजुर्ग/महनार – हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीन नगर मुख्य मार्ग एसएच 93 पर चांदपुरा ओपी के चकमगोला गांव के निकट एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी पेड़ से टकराने के कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि चालक सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर हाजीपुर-महनार-मोहिदीन नगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है।


घटना के संबंध में बताया गया कि हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीननगर मुख्य मार्ग पर चांदपुरा ओपी के चकमगोला गांव के निकट तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी आम के पेड़ से टकराने के कारण गाड़ी में सवार चांदपुरा ओपी के कुरवा गांव निवासी सुनील सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक सिंह एवं सड़क पर पैदल चल रहे चकमगोला गांव निवासी 60 वर्षीय हरिवंश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि इस घटना में चालक और गाड़ी सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।बताया गया कि दोनों की मौत मौके पर ही हो गई।घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी कई टुकड़ों में क्षतिग्रस्त होकर बिखर गया बताया गया।इस दुर्घटना में हरिवंश सिंह का सर पूरी तरह कुचल कर धड़ से अलग हो गया है।सर का कहीं पता नहीं चल रहा।लोगों के अनुसार स्कॉर्पियो कुरवा से महनार जा रही थी।इस पर तीन चालक सहित तीन लोग सवार थे।इसी दौरान अनियंत्रित होकर चकगोला के निकट आम के पेड़ से जा टकराया।बताया गया कि 60 वर्षीय रघुवंश सिंह गांव से भोज खाकर गांव के ही सड़क किनारे मंदिर पर जा रहे थे।वह भी दुर्घटना के दौरान गाड़ी की चपेट में आ गए।जिससे उनकी भी मौत मौके पर ही मौत हो गई।स्कॉर्पियो बीआर 11 एक्स/3007 पर शिक्षा विभाग बिहार सरकार का बोर्ड लगा है।घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।घटना से आक्रोशित लोगों ने दोनों मृतकों का शव सड़क पर रखकर हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीन नगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस मौके से हट गई।बाद में मौके पर देसरी थाना एवं चांदपुरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराने का प्रयास कर रही है। समाचार संप्रेषण तक सड़क जाम था और लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network