मतगणना कक्ष में आर.ओ. सहित जिला के आला अधिकारी रहे मुस्तैद, प्रत्याशी भी जमे रहे

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 6 अप्रैल 2023 : छपरा । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना आयोग द्वारा निर्धारित समयानुसार स्थानीय डाक बंगला रोड राजकीयकृत कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुभारंभ हुआ। चुनाव बैलेट पेपर से हुआ था,सबसे पहले मतपत्रों का बंडलिग का कार्य शुभारंभ हुआ। लगभग 12:00 बजे के बाद मतपत्रों की गिनती शुरू हुई। सबसे पहले प्रथम वरीयता के मत पत्रों की गिनती शुरु किया गया।

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना के दौरान पल-पल में ट्रेंड बदलता रहा। प्रथम वरीयता के मतपत्रों की गिनती के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी जयराम यादव को 1605 मत मिले। सीपीआई के प्रत्याशी आनंद पुष्कर को 1546 वोट प्राप्त हुए। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अफाक अहमद 1033, चंद्रमा सिंह को 872 तथा रंजीत सिंह को 797 वोट प्राप्त हुए। इस दौरान मतगणना केंद्र का नजारा दिलचस्प था। बता दे कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 9 प्रत्याशी मैदान में है। मतगणना के दौरान जैसे-जैसे वोटों की गिनती होती जा रही थी। वैसे-वैसे प्रत्याशियों को अपने मतों का अंदाजा मिलने लगा था। प्रथम वरीयता के मतपत्रों की गिनती समाप्त होने के बाद कई प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना केंद्र छोड़कर चले गए शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चल रहे मतगणना का द्वितीय वरीयता मतपत्रों की गिनती लगभग 2:40 पर प्रारंभ हुआ। वहीं प्रथम वरीयता मतपत्रों की फाइनल राउंड समाप्ति के बाद अफाक अहमद निर्दलीय प्रत्याशी 2016 मत प्राप्त कर तीन नंबर से एक नंबर पर आ गये। वहीं सीपीआई प्रत्याशी आनंद पुष्कर 1772 वोट पाकर दूसरे नंबर पर बने रहे। जबकि जयराम यादव को 1746 मत प्राप्त हुए जो एक नंबर से तीसरे स्थान पर आ गए। मतगणना को लेकर राजकीयकृत कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में चाक -चौबंद सुरक्षा व्यवस्था किया गया था। किसी भी व्यक्ति को बिना पास के जाने की अनुमति नहीं थी।

गेट पर ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। मालूम हो कि सारण शिशक निर्वाचन क्षेत्र में 5 जिलों में सारण, सिवान, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण एवं पूर्वी चंपारण शामिल है। मतगणना केंद्र में सारण सहित पांचों जिला के जिलाधिकारी मौजूद थे। सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी प्रमंडलीय आयुक्त भी मौजूद रहे। सारण शिक्षण एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना केंद्र राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बनाया गया है। इसको लेकर भी भारी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया था। लगभग जिला के सभी आला अधिकारी सहित एडीएम, डीडीसी,डीपीआरओ के अलावा बड़ी संख्या में बिहार प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network