पटना-गया-डोभी फोर लेन अगले वर्ष मार्च तक पूर्ण होगी

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 मार्च 2022 : पटना- 16 मार्च। राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सांसद श्री सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने बताया कि पटना-गया-डोभी फोर लेन 31 मार्च, 2023 तक, आरा-मोहनिया फोर लेन 16 जुलाई, 2023 तक, कोईलवर-भोजपुर-बक्सर फोर लेन एवं बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन इस वर्ष के अंत तक तैयार हो जाएगा। श्री गडकरी ने बताया कि पटना-गया-डोभी फोर लेन 1610.46 करोड़ की लागत से बन रहा है जिसकी भौतिक प्रगति 27 प्रतिशत एवं वित्तीय प्रगति 22 प्रतिशत है। 1390 करोड़ की लागत से बन रहे आरा – मोहनिया फोर लेन की भौतिक प्रगति 40 प्रतिशत एवं वित्तीय प्रगति 35 प्रतिशत है। कोईलवर-भोजपुर फोर लेन (825.17 करोड़) का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है तथा भोजपुर-बक्सर फोर लेन का कार्य 72 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन (837.09 करोड़) का कार्य अभी केवल 40 प्रतिशत पूरा हो पाया है परंतु इस वर्ष के अंत तक पूरा हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network