मुख्यमंत्री के आगमन से कटाव से निजात की जगी आश

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 दिसम्बर 2022 : मनिहारी /कटिहार : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनिहारी अनुमंडल क्षेत्र के कटावग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेने हैलीकाप्टर से बाघमारा घाट पहुंचे। सूबे के जल संसाधन मंत्री संजय झा, प्रधान सचिव दीपक कुमार भी साथ रहे। मुख्यमंत्री ने भागलपुर से अमदाबाद प्रखंड तक कटावग्रस्त क्षेत्र का हवाई सर्वे भी किया।बाघमारा घाट पर कटावग्रस्त भाग पर जाकर साथ चल रहे उच्च स्तरीय तकनीकी दल के कटाव रोकने की दिशा मे मंथन किया।जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने मुख्यमंत्री एवं जल संसाधन मंत्री को पूर्व मे कराये गये कटावरोधी कार्य की जानकारी दी।आनेवाले दिनों में उक्त क्षेत्र मे नदी की धारा को दूसरी ओर मोड़कर तथा नदी की बहाव मार्ग में जमा गाद की उड़ाही सहित जगह जगह ठोकर बनाकर कटाव रोकने के प्रयास का मार्ग सुझाया। मुख्यमंत्री ने कटाव रोकने की दिशा मे कारगर कदम उठाये जाने को लेकर तकनीकी दल के साथ बैठक की।

श्री कुमार ने उच्चस्तरीय तकनीकी दल को मौके पर त्वरित कार्वाई करते हुए कटाव से स्थायी समाधान के निदेश दिये। नदी की धारा को दूसरी ओर मोड़ने, नदी बहाव मार्ग मे जमा गाद की उड़ाही सहित किनारे पर कटावरोधी कार्य नदी के तल से पांच मीटर नीचे से कराने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिये।विशेष तकनीकी दल कल से कटावग्रस्त हेत्र का भ्रमणकर कटाव रोकने के ऊपाय ढ़ुढ़ेगे। इसी तरह जिले के पत्थर टोला, खेड़िया,अमदाबाद के क्षेत्र मे भी कटावरोधी कदम उठाए जाने के आवश्यक निर्देश दिये।

इस मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा एवं प्रधान सचिव दीपक कुमार,जल संसाधन विभाग के सचिव संजर अग्रवाल ,सांसद दुलाल गोस्वामी, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, बरारी विधायक विजय सिंह, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभू कुमार सूमन , पूर्व विधायक पूनम पासवान, पूर्व विधायक विश्वनाथ सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेम राय, पूर्व जिलध्यक्ष जद यू संजीव कुमार श्रीवास्तव, जिला पदाधिकारी कटिहार उदयन मिश्रा, सहित जलसंसाधन विभाग के अभियंता सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network