आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 अगस्त 2022 : सासाराम : अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान सासाराम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ डीडीयू मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री आशीष मिश्रा की उपस्थिति में रेलवे स्टेशन सासाराम पर स्वतंत्रता सेनानियों/परिजनों को आरपीएफ द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें उन्हें पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया।साथ ही आरपीएफ के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा द्वारा आरपीएफ द्वारा किये जा रहे कार्यों जिसमें आपरेशन रेल सुरक्षा,नन्हे फरिस्ते,जीवन रक्षा,डिग्निटी,नारकोटिक्स, अमानत जैसे कार्यो के बावत बताया गया।

कार्यक्रम में रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मचारी गण, कुली,ऑटो ड्राइवर,यात्रीगण, आम जनता व विभिन्न मीडिया कर्मी भी कार्यक्रम को देखने हेतु मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न जोनों से आए हुए बाइक रैली को सासाराम सर्कुलेटिंग एरिया में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त महोदय मय टीम के साथ व स्कूली बच्चे,आम लोगों द्वारा अपने अपने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर इनका फूल माला के साथ गर्मजोशी से स्वागत कर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाइक रैली को गांधी स्मारक सासाराम,शेरशाह सूरी मकबरा होते हुए अगले पड़ाव डीडीयू के लिए प्रस्थान कराया गया।कार्यक्रम का संचालन आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत द्वारा किया गया।इस दौरान स्वयंसेवी संस्था सबल टीम के सदस्य गण ,स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पांडेय,प्रमोद रंजन तिवारी एसएसई,जीसी चौधरी, नंदकिशोर सीबीएस, व अन्य रेल कर्मी,उप निरीक्षक डीएस राणावत,आर के राय,प्रभुनाथ,सहायक उप निरीक्षक आर के पांडेय,सुधीर सिंह,साधुशरण,दिनेश्वर राम,आर पी मिश्र,जी एन राय,बंशीलाल,सोनू गुप्ता,जयबीर सिंह,सुदीप दुबे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network